श्रीगंगानगर में पिछले पांच-छह वर्षों में नेटवर्क स्थापित करने वाले कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क देश के सात राज्यों और सात देशों में फैला हुआ है। यह खुलासा पुलिस पूछताछ में गैंग के दो गिरफ्तार सदस्यों ने किया है। इन दोनों को जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में एसआई जयवीर की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवकों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी अहम जानकारियां सामने आएंगी। एसआई जयवीर ने बताया कि मार्च महीने में प्रॉपर्टी कारोबारी सोनू कथूरिया के घर फिरौती के लिए धमकी भरी पर्ची और कारतूस फेंकने के मामले में घड़साना के 3 एसटीआर निवासी मनीष पुत्र सतपाल और राहुल नायक को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद एसआई बलवंत कुमार ने अलग से मुकदमा दर्ज कर मामला सदर थाना प्रभारी को जांच के लिए सौंपा है।
पढ़ें: भाजपा नेता 121 किलो डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अनमोल बिश्नोई, कार्तिक जाखड़ और अमन सांई के लिए काम करते हैं। गैंग का नेटवर्क राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश सहित विदेशों में कनाडा, अमेरिका, पुर्तगाल, स्पेन, यूएई और कुछ अफ्रीकी देशों तक फैला हुआ है। इनमें से कई सदस्य विदेशों में फरार हैं।
गिरफ्तार युवकों ने यह भी बताया कि उन्हें फिरौती की रकम हवाला के जरिए विदेश पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी। गैंग फिरौती और तस्करी से मिली रकम का इस्तेमाल हथियार खरीदने, फरार सदस्यों की पैरवी करने और विदेश भागने में करती है। सोनू कथूरिया के घर फायरिंग के लिए हथियार, वाहन, रैकी और पैसों की व्यवस्था इन्हीं आरोपियों ने की थी।
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि लॉरेंस गिरोह हथियार, ड्रग्स, पासपोर्ट, हवाला, शराब और सोने की तस्करी करने वाले माफियाओं से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस अब दोनों युवकों से नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।