चित्तौड़गढ़ जिले से शनिवार को एक बेहद दुखद हादसा सामने आया, जिसमें बारिश के दौरान ढही दीवार के नीचे दबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा भदेसर थाना क्षेत्र के उदपुरा गांव में हुआ, जहां दो बच्चे घर के बाहर खेलते समय अचानक गिरी ईंटों की दीवार की चपेट में आ गए। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, बाड़मेर में बजे एयर रेड सायरन; तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार दोपहर की है, जब इलाके में बरसात हो रही थी। उदपुरा निवासी छह वर्षीय शुभम पुत्र प्रहलाद मेघवाल और पांच वर्षीय विक्रम पुत्र राजेंद्र मेघवाल घर के बाहर खेल रहे थे। तभी अचानक पास की ईंटों से बनी एक दीवार भरभरा कर ढह गई और दोनों मासूम उसके नीचे दब गए।
परिजन बदहवास होकर पहुंचे मौके पर
हादसे की आवाज सुनकर परिजन दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को ईंटों के मलबे से बाहर निकाला। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। परिजन उन्हें तुरंत भदेसर चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची भदेसर थाना पुलिस के एएसआई सुभाष शर्मा और माणक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
झूले से खेलने के दौरान हुआ हादसा होने की आशंका
हादसे की जगह से एक रस्सी भी पड़ी हुई मिली, जिससे आशंका जताई जा रही है कि संभवतः दोनों बच्चे झूला झूल रहे थे और दीवार उसी दौरान गिर गई। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दीवार गिरते ही दोनों मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई, इतनी जल्दी सब कुछ हुआ कि वे चीख भी नहीं सके।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों से 50 करोड़ की ठगी, सरकारी टीचर गिरफ्तार; कांस्टेबल भाई अब भी फरार
गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे के बाद उदपुरा गांव में मातम पसर गया है। परिजन बदहवासी की स्थिति में हैं और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। भदेसर थाना पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है कि दीवार गिरने की वजह क्या थी, और क्या यह लापरवाही का मामला है। जिला प्रशासन की ओर से अभी तक किसी मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन हादसे की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों की नजर इस पर बनी हुई है।