जालौर जिले के भीनमाल डिस्कॉम कार्यालय में उपभोक्ताओं से बदसलूकी और कार्य में अनियमितता के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बाड़मेर के मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार जोशी ने 15 मई को आदेश जारी कर कंज्यूमर क्लर्क अभिषेक बंजारा और कार्यवाहक स्टोर कीपर भागीरथ विश्नोई को निलंबित कर दिया।
Trending Videos
अभिषेक बंजारा पर किसानों और आम उपभोक्ताओं को नियमों की अवहेलना कर परेशान करने के आरोप लगे हैं, जबकि भागीरथ विश्नोई पर कार्य में गंभीर अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। निलंबन के साथ ही दोनों का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय जैसलमेर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बीकानेर से 103 रेलवे स्टेशनों का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, करणी माता के दर्शन करने जाएंगे
गौरतलब है कि भीनमाल डिस्कॉम कार्यालय में रोजाना सैकड़ों उपभोक्ता बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचते हैं, लेकिन कर्मचारियों द्वारा उनकी शिकायतों की अनदेखी की जा रही थी, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विभागीय गंभीर और अनिमितताओं को लेकर दोनों को मुख्य अभियंता में निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन काल के दौरान दोनों का मुख्यालय जैसलमेर अधीक्षण अभियंता कार्यालय रहेगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network