Sikar News: भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, 16 घायल, जीणमाता के दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालु

Must Read

जिले के रामगढ़ शेखावाटी क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रामगढ़ सेठान थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगापुरा स्टैंड के पास उस समय हुआ, जब जीणमाता के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र के रहने वाले थे और वे धार्मिक यात्रा के दौरान जीणमाता के दर्शन कर वापसी के मार्ग पर थे। सोमवार दोपहर के समय जब उनका वाहन रामगढ़ शेखावाटी के समीप गंगापुरा स्टैंड के पास पहुंचा, तो अचानक जीप का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जीप में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग डेढ़ दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: Sikar News: मालगाड़ी की चपेट में आने से 10 साल के बच्चे की मौत, मां के सामने गई बेटे की जान

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी। कुछ ही देर में पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को जीप से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें फतेहपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जयपुर रैफर कर दिया गया है।

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से पलटी हुई जीप को सड़क से हटवाया, जिससे हाईवे पर बाधित यातायात को दोबारा सुचारू किया गया। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में जीप का संतुलन बिगड़ना और संभवतः तेज रफ्तार हादसे का कारण माना जा रहा है। प्रशासन द्वारा मृतकों की शिनाख्त और घायलों की जानकारी जुटाई जा रही है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -