जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे देवपालपुरा गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। फलसुंड थाना क्षेत्र के इस गांव में एक ढाई वर्षीय मासूम बालक की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। हादसा इतना अचानक और खामोशी से हुआ कि किसी को इसका आभास तक नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: बाड़मेर बॉर्डर तक पहुंच गई थी जासूसी के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति, इजाजत ली थी या नहीं?
खेलते-खेलते जिंदगी से हार गया मासूम
जानकारी के मुताबिक, देवपालपुरा निवासी सादाराम का ढाई वर्षीय पुत्र मोटाराम सोमवार को अपने परिवार के खेत में खेल रहा था। खेत में उसी वक्त परिजन ट्रैक्टर से जुताई का काम कर रहे थे। खेलते हुए मोटाराम अचानक एक गहरे गड्ढे में जा गिरा, जिसमें ढीली मिट्टी भरी हुई थी। जैसे ही वह गड्ढे में गिरा, ऊपर से मिट्टी खिसक गई और वह पूरी तरह दब गया। घटना इतनी चुपचाप हुई कि खेत में मौजूद परिजनों को भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद जब बच्चा नजरों से ओझल हो गया और उसकी आवाज भी नहीं आई, तो परिवार के लोगों ने इधर-उधर तलाश शुरू की।
मिट्टी हटाते हुए हुआ अंदेशा, रेस्क्यू में जुटी पुलिस
परिजनों ने जब खेत में बने मिट्टी के ढेर के पास बच्चे को ढूंढना शुरू किया, तो उन्हें आशंका हुई कि शायद बच्चा मिट्टी में दब गया है। तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से मिट्टी हटाने का प्रयास शुरू हुआ, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो फलसुंड थाना को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही थानाधिकारी सुमेरदान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। पुलिस, ग्रामीणों और जेसीबी मशीनों की मदद से युद्धस्तर पर मिट्टी हटाने का कार्य शुरू हुआ। घंटों की मशक्कत के बाद रात करीब आठ बजे मोटाराम को बाहर निकाला जा सका।
यह भी पढ़ें- Serial Rapist: दो मासूमों को बना चुका था शिकार, तीसरी को बनाया टारगेट; पर पुलिस ने दबोचा, चौंका देंगे खुलासे
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम ने तोड़ा दम
मोटाराम को तुरंत फलसुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की पुष्टि के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांवभर में मातम पसर गया।