जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण, राममूर्ति जोशी ने बताया कि डोडा पोस्त की तस्करी में वांछित जिला स्तरीय टॉप-10 सक्रिय अपराधी कमलेश कुमार धाकड़ (38) पुत्र लालूराम धाकड़, निवासी माधोपुर, थाना बेगू, जिला चित्तौड़गढ़ को पुलिस थाना बोरुंदा की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर हमीरगढ़ (भीलवाड़ा) से गिरफ्तार किया।
तीन साल से पुलिस की पकड़ से दूर था आरोपी
एसपी जोशी ने बताया कि पूर्व में बोरुंदा थाना क्षेत्र के गांव मूरकासनी में एक टाटा 407 गाड़ी में 10 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया गया था। यह खेप मोतीलाल गुर्जर के बाड़े से जब्त की गई थी, जिसमें दिनेश विश्नोई को मौके पर गिरफ्तार किया गया था। मामले में वांछित आरोपी कमलेश धाकड़ लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।
पढ़ें: राजधानी जयपुर सहित 15 जिलों में आज बारिश की चेतावनी, पांच अप्रैल से चलेगी लू; जानें हाल
लगातार तीन वर्षों तक तलाश के बाद पुलिस को सूचना मिली कि कमलेश धाकड़ अपने दोस्त से मिलने हमीरगढ़ (भीलवाड़ा) आ रहा है। इस पर पुलिस थाना बोरुंदा की टीम ने वहां पहुंचकर निगरानी शुरू की। रैकी के दौरान आरोपी को बस के इंतजार में खड़ा पाया गया, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
इस अभियान में पुलिस थाना बोरुंदा के थानाधिकारी सुरेश कुमार, रामेश्वर नेहरा और सुभाष की अहम भूमिका रही। उनकी इस सफलता पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News