कृषि ऑडिटोरियम में राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह के तहत अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। ऊर्जा एवं प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने समारोह का विधिवत शुभारंभ करते हुए टोंक जिले के विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को पट्टे एवं पार्सल वितरित कर लाभान्वित किया। इस दौरान मंत्री हीरालाल नागर ने आमजन को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भजनलाल सरकार की जमकर तारीफ की।
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री हीरालाल नागर ने विधायक सचिन पायलट द्वारा नगर परिषद के वार्डों के परिसीमन को रद्द करने की चिट्ठी लिखने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें इस परिसीमन का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि उनके लिए यह अच्छा है कि ग्रामीण इलाके भी शहरी क्षेत्र में शामिल हो रहे हैं। उन्हें विकास में भागीदार बनना चाहिए।
ये भी पढे़ें: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, 11 लोग बाल-बाल बचे; लाखों का हुआ नुकसान
वहीं, गर्मी की दस्तक के साथ प्रदेश में शुरू हुई बिजली कटौती के सवाल पर मंत्री नागर ने कहा कि इस समय प्रदेश में बिजली संकट की स्थिति नहीं है। जल्द ही पीएम श्री योजना के तहत सौर ऊर्जा से आमजन को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे सभी को 150 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकेगी। राजस्थान के बहुप्रतीक्षित ईसरदा बांध के निर्माण कार्य में सुस्ती को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस मामले में अधिकारियों से बातचीत की जाएगी, ताकि कार्य में गति लाई जा सके। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत गुरुवार को अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का वर्चुअल प्रसारण कृषि ऑडिटोरियम, टोंक के सभागार में किया गया।
जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिलाओं, किसानों, युवाओं, गरीबों एवं वंचित वर्ग समेत समाज के विभिन्न तबकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बजट घोषणाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को इनका समय पर लाभ मिल सके। इसी कड़ी में अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह के माध्यम से सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है।
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में पानी की किल्लत पर जलदाय विभाग गंभीर, बनाया विशेष कंटिनजेंसी प्लान; जानें क्या है
इस कार्यक्रम के तहत निर्माण श्रमिकों को डीबीटी, डेयरी बूथ आवंटन, स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक का वितरण किया गया। समारोह में देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, सीईओ परशुराम धानका, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, चंद्रवीर सिंह चौहान, ओमप्रकाश गुप्ता, नरेश बंसल समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विशेष योग्यजन को श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, मोबाइल फोन, डिजिटल स्टिक, वॉकर, कमर की बेल्ट, स्पाइनल स्पॉट तथा स्वामित्व योजना के तहत 1500 लाभार्थियों को पट्टा मय कार्ड वितरित किए गए। साथ ही, डेयरी, श्रम एवं राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के लाभार्थियों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया।
ये वीडियो भी देखिए…
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News