Rajasthan: टोंक के किसान कलेक्टर सौम्या झा से हैं नाराज, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे, जानें मामला

Must Read

टोंक जिले की कृषि उपज मंडी में राष्ट्रीय किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान किसान सीताराम खादवाल की तबियत बिगड़ गई। इसकी सूचना पर सआदत अस्पताल से डॉक्टरों की टीम ने कृषि मंडी पहुंच किसान सीताराम खादवाल के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा दी। डॉक्टर योगेश अग्रवाल ने बताया, हीट वेव की चपेट में आने से किसान की तबियत बिगड़ी है। अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कहा है। लेकिन किसान मौके पर ही उपचार करवाना चाहते हैं, जो कि सम्भव नहीं है। फिर भी प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें दवाइयां दी हैं। 

बता दें कि क़ृषि उपज मंडी समिति टोंक में किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन शुरू किया है। इसको लेकर बिती देर रात टोंक डीवाईएसपी राजेश विधार्थी भी सुलह समझाइश करने पहुंचे थे। लेकिन कोई सफल वार्ता नहीं हो पाई। वहीं बुधवार सुबह आठ बजे व्यापार मंडल अध्यक्ष भागचंद फुलेता, राजस्थान विकलांग मंच संरक्षक गोवर्धन खारोल भी धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत बोले- यह समय राजनीति का नहीं, एकजुटता का…आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

यह है किसानों की मांग

  • बीसलपुर, गलवा, टोरडी सागर और मासी बांध नहरों की सफाई व्यवस्था तत्काल आरम्भ हो

  • बीसलपुर बांध पोल्याडा के पास दाई नहर में 50 ट्रोले पत्थर मिट्टी को निकाला जाए और बाई नहर की संरचना में परिवर्तन कर टेल तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाए

  • ईसरदा बांध विस्थापितों किसानों को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार एक वर्ष समयावधि दो बार छह-छह महीने बढ़ाई गई, जिसकी अवधि 03-04-2017 थी

  • कानून के अनुसार कार्रवाई न होने के कारण विस्थापितों को 4,44,000 रुपये तय हुआ। जबकि वर्तमान मुआवजा 11,80000 रुपये एक बीघा जमीन का दिया जाना चाहिए


बीसलपुर बांध विस्थापितों 1998 से सवाचक भूमि पर बस रहे हैं। जबकि सरकार ने आदेश निकाले हैं कि 2017 से सवाचक जमीन पर बसे होने से आबादी घोषत किया जाए एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। कलेक्टर द्वारा लाइट लगाने का आश्वासन दिया, उसके छह माह बाद भी लाइट नहीं लगाई गई। पीपलू, निवाई तहसील के सभी गांवों को नहरी तंत्र से ईआरसीपी के तहत जोड़ा जाए। जबकि ईसरदा बांध में 39 सिंचित गांव प्रभावित होंगे। इन गांवों में बीसलपुर बांध से सिंचाई भी होती है।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक के बेटे ने थाने में की तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों को धमका कर आरोपी को छुड़ा ले गया

  • निवाई, पीपलू में वर्ष 2024-25 खरीफ फसलों अतिवृष्टि से फसलों 75-100 प्रतिशत होने के उपरांत भी खराबा नहीं दिखाया गया। इसको वर्षा रिकॉर्ड तहसील को मिलाकर आधार बनाकर खराबा की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजें।

  • सुअरों, उराई के उपरांत एवं खड़ी फ़सल मूंगफली, गेहूं जैसी फ़सलों को समाप्त किया जा रहा है। इन्हें रोकने के उपाय के लिए उपखंड अधिकारी निवाई टोंक से सहमति होने के उपरांत भी कार्य योजना तैयार नहीं हो रही है। बे-सहारा पशुओं के लिए बनेठा से ककोड़ 10 हजार बीघा जमीन को गौअभ्यारण्य बनाया जाए।

  • निवाई कृषि उपज मंडी समिति सचिव द्वारा नियमों के विरुद्ध एवं पद का दुरुपयोग 400-500 ग्राम वज़न अधिक लेने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर किसान नेताओं के खिलाफ ही षड्यंत्र रचना आरम्भ कर दिया।

  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नये बनेठा, जोधपूरिया, डारडा हिन्द, सोड़ा, बरोल, निवारिया, पोल्याडा, नगर फोर्ट, गोठड़ा, जामडोली, गुन्सी, डागरथल, सुरेली और मेहंदवास आदि केंद्र खोले जाएं।

  • गलवा बांध उनियारा का निर्माण 1960 में सिंचाई सुविधा के लिए बना, उसके उपरांत भी किसानों को अनदेखा कर कल्पतरु पावर प्लांट को दिया जाता है, जिससे बांध निर्माण उद्देश्यों का पालना करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजें।

  • पानी बंटवारे के अनुसार बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 38.77 टीएमसी होने से किसान का हिस्सा 9.15 टीएमसी बनता है। बंटवारे में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जाने से आठ टीएमसी सिंचाई किया गया है।

  • साल 2024-25 में बांध छोड़ने के समय नौ टीएमसी के प्रस्ताव को राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने की सहमति व्यक्त हुई।

  • धरना प्रदर्शन में युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी, लोकसभा प्रभारी भरतराज मीना, प्रदेश मंत्री रतन खोखर, जिलाध्यक्ष गोपीलाल जाट, संयोजक बद्रीलाल गुर्जर, बाबूलाल नागर, महामंत्री हरिशंकर धाकड़, उपाध्यक्ष सीताराम खादवाल राजेश गुर्जर, निवाई तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान, टोंक अध्यक्ष सीताराम मीना, पीपलू अध्यक्ष दुल्लालाल प्रजापत, देवली तहसील अध्यक्ष आत्माराम चौधरी, प्रचार मंत्री राधेश्याम जाट, कालूलाल गुर्जर आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -