Rajasthan: मां गंगा की तर्ज पर टोंक की बनास नदी में शुरू हुई अनूठी पहल, देखें वीडियो

0
7
Rajasthan: मां गंगा की तर्ज पर टोंक की बनास नदी में शुरू हुई अनूठी पहल, देखें वीडियो

टोंक जिले में देवली के बोरड़ा गांव में बुधवार शाम को मां गंगा की तर्ज पर बनास आरती का आयोजन किया गया। मां गंगा की आरती की तर्ज पर की गई इस आरती में देवली शहर और आसपास के गांवों से हजारों लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणपति की आरती से हुई। इसके बाद शंखनाद के साथ बनास नदी की आरती प्रारंभ की गई। बनास नदी के घाट को लाइटिंग से सजाया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को नदी की ओर जाने से रोका गया। हरिद्वार और वाराणसी की तर्ज पर पांच पंडितों ने ढोल-बाजों के साथ आरती की। महिलाएं और श्रद्धालु अपने घरों से दीपक लेकर घाट पर पहुंचे। सभी ने तालियां बजाकर आरती में भाग लिया। यह नजारा गणेश चतुर्थी के मेले जैसा था।

यह भी पढ़ें: होली की लोक परंपराओं में महिला सशक्तिकरण के दिग्दर्शन, अड़िया रमत परंपरा में शामिल हुए लोग, Video

करीब डेढ़ हजार से अधिक लोगों की भीड़ जमा हुई। आरती के बाद प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। चार पहिया वाहनों की अधिक संख्या के कारण मार्ग पर जाम लग गया। कुछ लोगों ने अपनी गाड़ियां सड़क पर आड़ी-तिरछी खड़ी कर दीं। देवली थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस ने व्यवस्था को संभाला।

यह भी पढ़ें: विद्युत विभाग की लापरवाही, ट्रांसफर से निकले तार की चपेट में आने से दो गोवंश की मौत

बनास महाआरती के इस दृश्य को कैद करने के लिए श्रद्धालु शाम 6:15 बजे बाद घाट पर जुटने लगे। इस दौरान तय समय के अनुसार रात सात बजे महाआरती शुरू हुई। बनास नदी के दूसरे तट पर पाड़लिया गांव के लोग भी इस आरती को देखने के लिए दूसरी ओर नदी किनारे मौजूद रहे। पाड़लिया गांव से भी ग्रामीणों ने ड्रोन की मदद से दृश्य को कैद किया। 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here