गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की संख्या में संभावित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दक्षिण भारत से जोधपुर और बाड़मेर के लिए तीन जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ये ट्रेनें अप्रैल से जुलाई तक सीमित अवधि के लिए चलेंगी और यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में राहत प्रदान करेंगी।
पहली स्पेशल ट्रेन चेन्नई और भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच साप्ताहिक रूप से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 06157 चेन्नई से 9 अप्रैल से 2 जुलाई 2025 तक प्रत्येक बुधवार रात 7:45 बजे रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06158, 12 अप्रैल से 5 जुलाई 2025 तक प्रत्येक शनिवार सुबह 5:30 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर रविवार रात 11:15 बजे चेन्नई पहुंचेगी। यह रेलसेवा कुल 13 ट्रिप करेगी और मार्ग में सूलूरूपेटा, बिजयवाडा, बल्लारशाह, भुसावल, वडोदरा, साबरमती, समदड़ी सहित कई स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे, जिनमें एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, बारह स्लीपर, चार सामान्य श्रेणी और दो गार्ड कोच शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: Karauli News: उत्तर भारत के प्रसिद्ध कैलादेवी चैत्र लख्खी मेले में उमड़ा भक्तों का सैलाब, महाकुम्भ जैसा नजारा
दूसरी ट्रेन कोयम्बटूर और भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच चलेगी। गाड़ी संख्या 06181, 10 अप्रैल से 3 जुलाई 2025 तक हर गुरुवार तड़के 2:30 बजे कोयम्बटूर से रवाना होकर शनिवार दोपहर 12:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06182, 13 अप्रैल से 6 जुलाई 2025 तक हर रविवार रात 11:00 बजे जोधपुर से रवाना होकर बुधवार सुबह 9:30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। मार्ग में ट्रेन तिरूप्पूर, काचीगुडा, नांदेड़, वडोदरा, समदड़ी आदि स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें कुल 18 डिब्बे होंगे, जिनमें चार थर्ड एसी, सात थर्ड एसी इकोनॉमी, एक स्लीपर, चार सामान्य डिब्बे और दो पॉवरकार शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: चलती बोट से फतहसागर झील में कूदे युवक का शव 36 घंटे बाद बरामद, सट्टे में हारा था 15 लाख रुपये
तीसरी स्पेशल ट्रेन सुपरफास्ट सेवा के रूप में ईरोड और बाड़मेर के बीच चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 06097, 8 अप्रैल से 10 जून 2025 तक हर मंगलवार सुबह 6:20 बजे ईरोड से रवाना होकर गुरुवार सुबह 4:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06098, 11 अप्रैल से 13 जून 2025 तक हर शुक्रवार रात 10:50 बजे बाड़मेर से रवाना होकर रविवार रात 8:15 बजे ईरोड पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 ट्रिप में चलेगी और मार्ग में मडगांव, रत्नागिरी, पनवेल, वडोदरा, समदड़ी, बायतू सहित कई स्टेशनों पर ठहरेगी। इसमें कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें दो थर्ड एसी, 14 स्लीपर, चार सामान्य डिब्बे और दो गार्ड कोच शामिल हैं।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की समय-सारणी और ठहराव की जानकारी अवश्य ले लें। इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से लंबे रूट की यात्रा करने वाले यात्रियों को गर्मी के मौसम में विशेष राहत मिलने की उम्मीद है।