जयपुर पुलिस ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जयपुर सेंट्रल जेल में दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
गौरतलब है कि बुधवार को जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले में डीजीपी यूआर साहू के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गुरुवार को सेंट्रल जेल पहुंची, जहां उन्होंने आरोपी समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
मेरी किसी से दुश्मनी नहीं
इस मामले पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का भी बयान सामने आया है। राजसमंद दौरे के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, फिर भी मामले की जांच करवाई जा रही है। यह किसी की छिछोरी हरकत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जांच की जा रही है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
ये भी पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, 11 लोग बाल-बाल बचे; लाखों का हुआ नुकसान
सभी जेलों में जैमर लगाए जाएंगे
डीजीपी यू.आर. साहू ने कहा कि सिस्टम की कमी के कारण जेल में मोबाइल पहुंच रहे हैं, जो नहीं होना चाहिए। हालांकि, निचले स्तर के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से ऐसा संभव हो जाता है। इसे रोकने के लिए प्रदेश की सभी जेलों में जैमर लगाए जाएंगे, जिससे अगर कोई कैदी मोबाइल लेकर भी जेल में आता है तो उसका फोन काम नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में पानी की किल्लत पर जलदाय विभाग गंभीर, बनाया विशेष कंटिनजेंसी प्लान; जानें क्या है
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network