जिले के देवीकोट गांव में हुई चोरी की वारदात ने न केवल एक ज्वेलर को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, बल्कि पूरे इलाके में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता खड़ी कर दी है। इस बार चोरों ने एक ऐसी दुकान को निशाना बनाया है, जहां पहले भी दो बार बड़ी चोरी हो चुकी है। ताज्जुब की बात यह है कि पहले की चोरियों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है और अब तीसरी बार भी चोरों ने लगभग 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। गांव की मुख्य सड़क पर स्थित ज्वेलर अमृत सोनी की दुकान में चोरों ने तीसरी बार सेंधमारी की है। इससे पहले वर्ष 2010 में 7 लाख और साल 2023 की 2 जुलाई को 45 से 50 लाख के कीमती गहनों की चोरी हो चुकी है। यह चिंताजनक है कि इन दोनों ही वारदातों में पुलिस कोई भी ठोस सुराग नहीं जुटा सकी, न ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी।
500 मीटर दूर पुलिस चौकी, फिर भी चोर बेखौफ
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की शिकार दुकान से महज 500 मीटर की दूरी पर पुलिस की चौकी स्थित है, बावजूद इसके एक ही दुकान में बार-बार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। यह दर्शाता है कि या तो पुलिस की गश्त केवल कागजों पर सीमित है या फिर चोरों को स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी का भरपूर अंदाजा है।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: जोधपुर में नकली नोटों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7.50 लाख के जाली नोट जब्त, आरोपी गिरफ्तार
दुकान का पिछला दरवाजा तोड़ा
अमृत सोनी ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वे अपनी दुकान पर पहुंचे तो दुकान का पिछला दरवाजा टूटा हुआ था और दुकान के अंदर घुसकर चोरों ने तिजोरी और काउंटर में रखे गहने चुरा लिए। इसके अलावा उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ डाला, ताकि कोई फुटेज ना मिल सके। पिछली चोरी में चोर डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। इस बार भी चोरों ने न केवल खुद की पहचान छिपाने की पूरी कोशिश की बल्कि घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी। इससे यह भी संकेत मिलता है कि चोरी एक पूर्व नियोजित और पेशेवर गिरोह द्वारा की गई हो सकती है।
सोनी ने बताया कि उनकी दुकान में ग्राहकों के भी कई गहने मरम्मत और तैयार करने के लिए जमा थे, जो अब चोरी हो गए हैं। कुल मिलाकर चोरी गए गहनों की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए के करीब है। इससे न सिर्फ उनकी दुकान को नुकसान हुआ है, बल्कि ग्राहकों का भरोसा भी टूटने की कगार पर है। सूचना मिलते ही सांगड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। इसके बाद फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। लेकिन जनता के मन में अब यह सवाल घर कर गया है कि जब पहले दो मामलों में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका, तो क्या तीसरी बार भी वही कहानी दोहराई जाएगी?
दुकानदार अमृत सोनी ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि इस बार जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि लगातार तीन बार एक ही दुकान को निशाना बनाए जाने से उनका पूरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि 500 मीटर के दायरे में भी पुलिस की मौजूदगी होने के बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात कर सकते हैं, तो सुरक्षा की क्या गारंटी है?