यह भी पढ़ें- Udaipur: मदन सिंह हत्याकांड को लेकर क्षत्रिय समाज भड़का, सात दिन में खुलासा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
बेकरी की दुकान में घुसे चोर, नकदी और सामान लेकर फरार
जानकारी के मुताबिक, बेकरी की दुकान में चोरी की घटना महावीर नगर इलाके की बताई जा रही है। अज्ञात चोरों ने दुकान में शटर को आधा ऊपर उठाकर भीतर प्रवेश किया। फुटेज के अनुसार, एक चोर दुकान के अंदर गया, जबकि दूसरा चोर बाहर खड़ा होकर निगरानी करता रहा। अंदर घुसे चोर ने गल्ले का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। इसके बाद उसने अपने साथी से लोहे का एंगल जैसा औजार मंगवाया और ताला तोड़कर गल्ले से करीब 12 हजार रुपये की नकदी और अन्य सामान लेकर चंपत हो गया।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि पिछले दो वर्षों में यह तीसरी बार है जब उनकी दुकान में चोरी हुई है। हर बार चोरी की अलग-अलग शैली और तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है। दुकानदारों का कहना है कि चोरी की बढ़ती घटनाएं उनकी आजीविका और सुरक्षा पर गंभीर खतरा हैं, और पुलिस की गश्त पूरी तरह नाकाफी साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें- Khatushyamji Temple: खाटूश्याम में श्रद्धालुओं से भिड़े दुकानदार, दोनों पक्षों में चलीं लाठियां, चार गिरफ्तार
दिनदहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी में दिखा आरोपी
दूसरी घटना शॉपिंग सेंटर क्षेत्र की है, जहां दिन के उजाले में एक बाइक चोरी कर ली गई। बाइक मालिक सुरेश जांगीड़ ने बताया कि उनका ऑफिस इसी क्षेत्र में है और बाइक ऑफिस के बाहर कई अन्य वाहनों के साथ खड़ी थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक पहले काफी देर तक एक पेड़ के नीचे बैठकर रेकी करता है, फिर मौके का फायदा उठाकर बाइक का लॉक तोड़ता है और बाइक लेकर फरार हो जाता है। चोरी की यह वारदात दोपहर के समय हुई, जब आमतौर पर इलाके में काफी चहल-पहल रहती है। इसके बावजूद चोर ने बड़ी सहजता से बाइक चुराई, जिससे स्पष्ट है कि अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News