राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी को आईपीएल की मेजबानी नहीं मिलने पर चेयरमैन जयदीप बिहाणी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद (आरएसकेसी) और आरसीए के बीच कोई टकराव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल की जिम्मेदारी सीधे क्रीड़ा परिषद को सौंपी है, इसलिए इसे लेकर विवाद की कोई स्थिति नहीं है।
Trending Videos
बिहाणी ने कहा कि केंद्र और राज्य, दोनों ही जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, इसलिए पार्टी का कोई भी सदस्य सार्वजनिक रूप से किसी विवाद में नहीं पड़ेगा। यदि कोई मतभेद होगा, तो उसे आपसी बातचीत से सुलझा लिया जाएगा।
तीन महीने रहेगा एडहॉक कमेटी का कार्यकाल
बिहाणी ने बताया कि फिलहाल एडहॉक कमेटी का कार्यकाल तीन महीने तक रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए जिले बनने के कारण आरसीए की नई जिला इकाइयों का गठन किया जाएगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही चुनाव की दिशा तय होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी जिले को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखना उचित नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: जज ने सुनाया आजीवन कारावास, कोर्ट में रोने लगा हत्यारा पति, करंट लगाकर की थी पत्नी की हत्या
200 करोड़ के घोटाले की जांच पुलिस के अधीन
बैठक में पूर्व आरसीए कार्यकारिणी पर 200 करोड़ रुपए के कथित घोटाले को लेकर भी चर्चा हुई। बिहाणी ने बताया कि इस मामले की 363 पन्नों की ऑडिट रिपोर्ट राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को सौंप दी गई है, जिसमें वित्तीय अनियमितताओं का उल्लेख किया गया है। एफआईआर भी दर्ज करवाई जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि अब यह मामला पुलिस के अधीन है और जांच की जिम्मेदारी पुलिस की है। बिहाणी ने भरोसा दिलाया कि घोटाले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि वह खुद भी इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर आगे भी करते रहेंगे।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network