भिवाड़ी के चोपानकी थानांतर्गत गांव सारे कला में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। झगड़ा तब ज्यादा हुआ, जब कुछ लोग जेसीबी ओर ट्रैक्टर लेकर आम रास्ते को बंद करने का प्रयास कर रहे थे।इस पर जब स्थानीय निवासी असगर ने विरोध किया तो झगड़ा ज्यादा बढ़ गया और लाठी फरसी निकल आईं। आरोपियों ने असगर और उसकी पत्नी रहीसन पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमलावरों में अरशद, इस्लाम, हारून, नरसी, जहीर, मुक्की, असला, कुम्म नसीर आदि शामिल थे। इन लोगों ने फरसी के वार से असगर की नाक काट दी, उसको 15 टांके आये हैं। इसके अलावा असगर की कमर पर भी कई टांके आये हैं। हमलावरों ने उसकी कमर पर भी फरसी से हमला कर दिया था।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News