शिवगंज थाना पुलिस ने शहर के सुभाष नगर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दो दिन पूर्व हुई चोरी का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर और जानकारियां जुटाई जा रही है।
Trending Videos
शिवगंज थानाधिकारी बाबूला राणा के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक उपनिरीक्षक ताराराम, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह एवं जीवनलाल की एक थानास्तरीय टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश के लिए शिवगंज शहर में घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गायत्री मंदिर के पीछे आहोर, पुलिस थाना आहोर, जिला जालोर निवासी किरण कुमार पुत्र हिम्मतमल रावल को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने बेड़ा, जिला पाली, हाल बिछावाड़ी, जिला जालोर निवासी अपने सहयोगी नरेश पुत्र प्रतापदास संत के साथ मिलकर गत 18 जुलाई 2025 की रात मे सुभाष नगर, शिवगंज में मेडिकल दुकान का ताला तोड़कर रुपये चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया। इस पर उसे गिरफ्तार कर आरोपी के पास से चोरी गए रुपयों में से 2384 रुपए बरामद किए गए। आरोपी के पास से वारदात को अंजाम देने के लिए मोटरसाईकिल भी जब्त की गई है। विस्तृत पूछताछ कर ओर जानकारियां जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- बीसलपुर बांध ओवरफ्लो के करीब, आज खुल सकते हैं गेट, जल स्तर 315.17 मीटर पार
दुकान का ताला तोड़कर की गई थी चोरी
पुलिस के अनुसार इस मामले में कैलाशनगर, हाल शिवगंज निवासी भीमाराम पुत्र लसाराम देवासी ने 19 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी सुभाष नगर, शिवगंज में मेडिकल की दुकान है। 18 जुलाई 2025 को रात में दुकान बन्द कर वह अपने घर गया था। सवेरे जब वापस आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था व दुकान के गल्ले मैं से 18 हजार रुपये कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network