मृतका के चाचा का गंभीर आरोप
मृतका की पहचान बबीता पत्नी भगत सिंह प्रजापत के रूप में हुई है, जिसकी शादी 16 मई 2022 को सम्मेलन विवाह में हुई थी। बबीता के चाचा अमरसिंह प्रजापत ने बताया कि बबीता को उसका पति भगत सिंह, ननद सुंदरी देवी, देवरानी कृपा और मोना, देवर फज्जर और भेरू आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। उनके अनुसार, बबीता से दहेज में बाइक की मांग की जाती थी, जबकि शादी में पहले से ही हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: सरकारी नौकरी की ओर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़; NHM, कंडक्टर और चतुर्थ श्रेणी की भर्ती में लाखों आवेदन
रूप-रंग पर की जाती थी टिप्पणी
परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले बबीता के रंगरूप को लेकर भी उसे ताने देते थे। यह कहते थे कि उसकी शादी तो सम्मेलन में हुई है, इसलिए वह उनके लायक नहीं है। इस वजह से ससुराल में उसे कभी अपनाया ही नहीं गया और आए दिन उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता रहा।
छत से गिरने की घटना बनी मौत की वजह
परिवार वालों ने बताया कि सोमवार देर शाम बबीता छत पर थी, तभी उसका पति भगत सिंह वहां आया। दोनों के बीच पहले से तनाव था और छत पर भी झगड़ा हुआ। इस झगड़े के बाद बबीता छत से नीचे गिर गई। गंभीर चोट लगने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
किशनगढ़बास थाना पुलिस ने बबीता के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया है। चूंकि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए पुलिस ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा उप पुलिस अधीक्षक को सौंपा है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: PCC चीफ डोटासरा बोले- मुख्यमंत्री को तकलीफ आने वाली है, इसलिए बढ़ गए हैं दिल्ली के चक्कर
महिला थाने को सौंपी जाएगी जांच
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चूंकि यह महिला की संदिग्ध मौत का मामला है, इसलिए इसकी जांच महिला थाना करेगा। प्रारंभिक जांच में दहेज उत्पीड़न और हत्या की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
परिजन कर रहे न्याय की मांग
बबीता के परिजनों ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए और ससुराल पक्ष के दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि बबीता की मौत महज एक हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी हत्या है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News