बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सीजफायर का उल्लंघन हुआ है, हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है अपनी सारी तैयारी को युद्ध की स्थिति में जिस तरीके से होनी चाहिए उसके अनुरूप चौकस रखने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें: Barmer News: रात में सायरन की गूंज के साथ फिर हुआ ब्लैक आउट, जिला कलेक्टर ने सुरक्षा कारणों से दिए आदेश
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में लगातार बैठकें की जा रही हैं। जोधपुर में फलौदी, जैसलमेर और बाड़मेर में बैठक कर जिला प्रशासन और अन्य संस्थाओं के साथ बातचीत की गई है। सीमा जनकल्याण समिति के समूह सेवकों के साथ भी बैठक की है।
शेखावत ने बताया कि कल जोधपुर जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में यह विषय सामने आया कि आपातकालीन स्थिति में हमारे पास मौजूद विभिन्न अस्पताल जैसे एसएन मेडिकल कॉलेज, एम्स, रेलवे अस्पताल और मिलिट्री अस्पताल किस तरह से एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। इसी विषय पर आज बैठक बुलाई गई।
बैठक में यह तय किया गया कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में चारों अस्पतालों के प्रमुखों के साथ एक एसओपी तैयार किया जाएगा, जिसमें यह निर्धारित किया जाएगा कि आपातकालीन स्थिति में किस अस्पताल में किस प्रकार के मरीज भेजे जाएंगे।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News