Pahalgam Terror Attack: संयुक्त व्यापार मंडल ने निकाली आक्रोश रैली, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की रखी मांग

Must Read

संयुक्त व्यापार मण्डल, श्रीगंगानगर द्वारा बृहस्पतिवार रात गांधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संयुक्त व्यापार मण्डल पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) आतंकी हमले के शहीदों तथा मारे गए निर्दोष पर्यटकों को कैंडल जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने बताया कि तत्पश्चात गांधी चौक से केदार चौक और केदार चौक से आंबेडकर चौक होते हुए गांधी चौक तक आतंकी घटना के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई।

Trending Videos

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: जयपुर में नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार आज, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम भजनलाल

गांधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे पूरे देश की जनता स्तब्ध है। देशवासियों में गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है। ऐसी बर्बर अमानवीय घटना मानवता पर कलंक है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वक्ताओं ने केन्द्र सरकार से पुरजोर शब्दों में मांग की कि पहलगाम आतंकी हमले के गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए आतंक के गढ़ पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक सहित सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। महासचिव अमित चुघ ‘रोमी’ ने बताया कि इस मौके पर पदाधिकारियों ने ‘भारत माता की जय’ तथा ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया।

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नीरज का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, कई नेता एयरपोर्ट पर रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, नगर विकास न्यास पूर्व अध्यक्ष संजय महिपाल, अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, महासचिव अमित चुघ ‘रोमी’, संरक्षक कृष्ण मील, चन्दूराम बदरा, रमेश गर्ग व सुरेन्द्र गर्ग ‘काका’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज सुखीजा ‘नीटा’, उपाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, सचिव निश्चय जनवेजा, सत्यप्रकाश खेमका, मनीष गोयल, विनोद जग्गा, सुभाष भाटिया, जीतू नागपाल, मुकेश तलूजा, रोहित भाटिया, तरूण गुप्ता, पवन बंसल, प्रशान्त बिनाणी, शीतल बिरला, पवन, नवीन गणेशगढिय़ा, अमित गोयल, आकाशदीप सोनी, रवि बंसल, सुरेश गर्ग, राहुल काठपाल, राधेश्याम, विजय भोला, बलदेव सिंह साहु, गोपी नागपाल सहित संयुक्त व्यापार मण्डल पदाधिकारी एवं सदस्य तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -