जिले के बेगूं नगर क्षेत्र की चौथमाता कॉलोनी में बुधवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोहित गौड़ (23) के रूप में हुई है, जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाछुंदा में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। वह मूलतः बूंदी जिले के हिंडोली का निवासी था और बेगूं में किराए के मकान में अकेला रह रहा था।
घटना की जानकारी मिलने पर बेगूं के डिप्टी एसपी अंजलि सिंह, सीआई शिवलाल मीणा, एएसआई सुरेंद्र मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को बेगूं उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया। गुरुवार को परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार मोहित बुधवार रात को अपने कमरे में फांसी पर लटका मिला। गुरुवार सुबह जब वह स्कूल नहीं पहुंचा और मोबाइल पर संपर्क नहीं हुआ, तो उसके साथी शिक्षक उसके कमरे पर पहुंचे। कई बार दस्तक देने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा, जहां मोहित का शव फांसी पर लटका मिला।
पढ़ें: आंधी-तूफान ने बाड़मेर डिस्काॅम को पहुंचाया भारी नुकसान, 1.92 करोड़ की लगी भारी चपत; जानें
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। मृतक का मोबाइल कमरे में ही मिला, जिसमें आत्महत्या के पीछे के कारणों की जानकारी हो सकती है। हालांकि, मोबाइल में पैटर्न लॉक लगा है, जिसे खोलने के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और साइबर टीम की मदद ली जा रही है।
पुलिस ने एफएसएल और एमओबी टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। कमरे में रखी टेबल पर चढ़कर फंदा लगाने के संकेत मिले हैं। टेबल पर मोहित के पैरों के निशान भी मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उसने स्वयं ही आत्महत्या की।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मोहित अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और अविवाहित था। उसने वर्ष 2023 में शिक्षक पद पर नियुक्ति पाई थी और यह उसकी पहली पोस्टिंग थी। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल की फॉरेंसिक जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है।