भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य द्वारा मस्जिदों में लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान पर आपत्ति जताने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस बयान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बालमुकुंदाचार्य के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्हें ‘नमूना’ करार दिया।
Trending Videos
डोटासरा का पलटवार
डोटासरा ने कहा, “बालमुकुंदाचार्य आए दिन नौटंकी करते रहते हैं। कभी महिलाओं के आईडी कार्ड चेक करते हैं, तो कभी बच्चों के पीछे दौड़ पड़ते हैं। उनकी बयानबाजी और हरकतें चिंताजनक हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे सुरक्षित रहें। सरकार और गृहमंत्री से मांग करता हूं कि उन्हें एस्कॉर्ट और भारी सुरक्षा मुहैया कराई जाए, क्योंकि पता नहीं कब किसका दिमाग फिर जाए और कोई बड़ा हादसा हो जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि सरकार को उनके मानसिक स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए। “बालमुकुंदाचार्य को जनता ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, न कि हिंदू-मुसलमान करने के लिए। वे 200 विधानसभा सदस्यों में से एक हैं, उन्हें समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहिए,” डोटासरा ने कहा।
क्या बोले थे भाजपा विधायक?
बालमुकुंदाचार्य ने हाल ही में प्रदेश के डीजीपी से शिकायत की थी कि मस्जिदों से पांच वक्त की अजान लाउडस्पीकर पर प्रसारित होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने दावा किया कि इससे माइग्रेन और सिरदर्द की समस्या बढ़ रही है। विधायक ने अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा, “मैं आपको नियुक्त करता हूं और आप मेरे वकील बनकर इस समस्या से निजात दिलाएं। पांच वक्त की अजान से सिर दर्द हो रहा है, इसे रोकने के लिए मेरा सहयोग करें।
पढ़ें; भड़काऊ रैली निकालने वालों पर कार्रवाई की मांग, विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा पत्र
राजनीतिक घमासान जारी
बालमुकुंदाचार्य के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा अभी इस मुद्दे पर सफाई नहीं दे रही है, लेकिन कांग्रेस इसे ध्रुवीकरण की राजनीति करार दे रही है। अब देखना होगा कि इस विवाद पर आगे क्या रुख अपनाया जाता है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network