ये भी पढ़ें: Jaipur News: सीएम की विभागीय समीक्षा बैठक में एसडीओ सस्पेंड, एसडीएम और तहसीलदार पर भी गिरी गाज
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि महावीर नगर विस्तार योजना निवासी सीताराम के बेटे अनुभव सुमन की शादी के बाद सोमवार को झालावाड़ रोड स्थित मैरिज गार्डन में रिसेप्शन का कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच में स्टेज के नीचे अचानक से स्पार्किंग हुई और विस्फोट हो गया। इसके बाद वहां आग लग गई। इस दौरान स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन भी मौजूद थे लेकिन समय रहते उन्हें और वहां मौजूद बाकी लोगों को भी स्टेज से नीचे उतार लिया गया। 5 मिनट के अंदर ही आग ने पूरे स्टेज पर आसपास की जगह को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। वहीं समारोह में मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड के देरी से आने का भी आरोप लगाया और यह भी कहा कि अगर समय रहते लोगों को बाहर नहीं निकाला जाता तो बड़ा हादसा भी हो जाता। हादसे में टेंट हाउस का सामान, सजावट के सामान, फोटोग्राफर के उपकरण, एलईडी सहित कई सामान जलकर खाक हो गए हैं। सामने यह भी आया है कि मैरिज गार्डन में फायर एनओसी और सुरक्षा के कोई इंतजाम मौजूद नहीं थे। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि अगर लापरवाही सामने आई तो गार्डन को सीज किया जा सकता है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News