राजस्थान के कोटा जिले में एक युवक का बेल्ट से बंधा हुआ शव मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले। सूचना के बाद रानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डॉक्टरों से जांच के बाद मोर्चेरी में रखवाया। वहीं, शव की पहचान होने के बाद रानपुर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया है। जांच में सामने आया है कि हमलावर युवक को पत्थर की दीवार के सहारे पटककर फरार हो गए थे। वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों से भंवरलाल भील के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Bundi: ‘राहुल और सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो यह भाजपा…’, विधायक अशोक चांदना ने दी चेतावनी
रानपुर थानाधिकारी रामविलास ने बताया कि मृतक भंवरलाल भील डोलिया गांव का निवासी था जो कि गुरुवार को अपने घर से निकला था। लेकिन शाम तक जब वो वापस नहीं आया तो परिजन उसे तलाश करने के लिए निकले थे। उसके बाद भंवरलाल उसके घर से करीब दो किलोमीटर दूर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने जाकर देखा तो उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और उसका पैर बेल्ट से बंधा हुआ था। वहीं, मौके पर ही एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाया गया। उसके बाद जरूरी सबूत भी इकट्ठे किए गए। परिजनों ने बताया कि भंवरलाल अपनी भाभी के साथ रहता था। मृतक का भाई वर्तमान में जेल में बंद है, जिसके पिता मजदूरी करते हैं।
वहीं, मृतक के चाचा देवलाल ने बताया कि मकान के सामने हेमराज नाम का युवक रहता है। हेमराज भंवरलाल की भाभी से बातचीत करता था। ऐसे में भंवरलाल ने कई बार हेमराज को टोका था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका है। गुरुवार को हेमराज बकरियां चराने गया था। उसी के पीछे भंवरलाल उसे समझाने गया। आरोप है वहीं पर ही दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद भंवरलाल की हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें- Bijaynagar Blackmail Case: बिजयनगर मामले में बड़ा अपडेट, सभी आरोपियों के खिलाफ POCSO कोर्ट में चार्जशीट पेश
इस मामले को लेकर मृतक के चाचा ने शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में पड़ोसी हेमराज और गांव के युवक बबलू पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मृतक की भाभी का पिछले तीन साल से पड़ोसी हेमराज से अफेयर चल रहा था। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network