Ajmer News: हर्षोल्लास से मनाया जाएगा श्री आदिनाथ स्वामी का जन्म कल्याणक महामहोत्सव, 23 मार्च को आयोजन

Must Read

धार्मिक नगरी अजमेर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर श्री आदिनाथ स्वामी का जन्मदिवस मनाया जाएगा। अजमेर के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैसवाल जैन मंदिर, केसरगंज में 23 मार्च 2025 को श्री आदिनाथ स्वामी जन्म कल्याणक महामहोत्सव का आयोजन होगा। तीन दिवसीय ये आयोजन परम पूज्य उपाध्याय वृषभानन्दजी महाराज ससंघ के सानिध्य में अयोजित होगा। गुरुवार को जानकारी देते हुए कमेटी अध्यक्ष पवन जैन बढ़ारी ने बताया कि महोत्सव में 21 मार्च को अखंड श्री भक्तामर स्त्रोत का पाठ प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक केसरगंज मंदिर में किया जाएगा। 22 मार्च 2025 को विश्वविख्यात भजन गायक गौरव-खुशबू जैन कुचामन द्वारा ‘एक शाम आदिनाथ भगवान के नाम’ भजन संध्या का आयोजन केसरगंज मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।

Trending Videos

23 मार्च 2025 को भगवान आदिनाथ स्वामी जन्म कल्याणक महामहोत्सव के अंतर्गत प्रातः काल पांच बजे से महाराजा नाभिराय के दरबार में बधाई गीत और झूला पालना, ब्राह्मी महिला मंडल, केसरगंज द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात प्रातः 7 बजे जिनेन्द्र अभिषेक, शान्तिधारा और संगीतमय जिनेन्द्र पूजन और प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण, भव्य श्री जिनेन्द्र शोभायात्रा का आयोजन होगा। वहीं कमेटी के मंत्री लोकेश जैन ढिलवारी ने बताया कि शोभायात्रा में ढोल, घोड़े, बैंड, बग्गियां, झांकी और श्रीजिनेन्द्र प्रभु को विराजमान करे हुए श्रीजी का रथ और दिगम्बर जैसवाल जैन जिनेन्द्र संगीत मंडल केसरगंज समधुर भजनों से आनन्दित करेगा।

ये भी पढ़ें- मांच दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, आखिरी कुश्ती के मुकाबले में बराबरी पर खत्म हुआ खेल

केसरगंज जैन मन्दिर पर सम्पन्न होगी शोभायात्रा

समाज के महिला मंडल, पुरुष संगठन और समस्त साधर्मीजन हाथों में जैन धर्म ध्वजा लेकर शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्ग केसरगंज जैन मन्दिर से जीसीए, गोल चक्कर, आर्य समाज मार्ग, स्टेशन रोड, गांधी भवन, मदार गेट, कवंडसपुरा, पड़ाव आदिनाथ मार्ग होते हुए केसरगंज जैन मन्दिर पर सम्पन्न होगी। तत्पश्चात प्रातः 10:15 बजे आदिनाथ मार्ग, लाल कोठी, केसरगंज पर एक वृहद धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण व परम पूज्य उपाध्याय वृषभानन्द जी महाराज संघ के पावन प्रसंग पर मांगलिक उद्बोधन होगा। सभा में जनप्रतिनिधि राजनेता, अन्य अतिथि और समाज की समस्त उत्त्कृष्ट संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाज के समस्त गणमान्य बन्धु उपस्थित होंगे।

दीप महा अर्चना का संगीतमय भव्य आयोजन

कमेटी के मंत्री लोकेश जैन ढिलवारी ने बताया कि दोपहर 12 बजे से आमजन को आदिनाथ मार्ग केसरगंज अजमेर पर जैन सेवा के अन्तर्गत भोजन वितरण किया जाएगा एवं साधर्मी बन्धुओं और आगन्तुक अतिथियों हेतु वात्सल्य भोजन की व्यवस्था रखी गई है। उन्होंने बताया कि श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मन्दिर, केसरगंज में 23 मार्च 2025 को सांय 7.30 बजे से महाआरती एवं 108 मंडलों पर 108 परिवार द्वारा सामूहिक रूप से रिद्धी-सिद्धी प्रदायक श्री भक्तामर स्त्रोत दीप महा अर्चना का संगीतमय भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें विश्व विख्यात सुप्रसिद्ध भजन गायक गौरव-खुशबू जैन कुचामन अपनी समधुर सरस वाणी में संगीत की सुर लहरियों के साथ श्री भक्तामर स्त्रोत का पूर्ण विशुद्धि के साथ उच्चारण करेंगे। साथ ही भक्ति से सराबोर भजनों के माध्यम से लोगो को प्रभु भक्त्ति में आनन्दित करेगी। प्रभु के जन्म कल्याणक हेतु मन्दिर में विशेष रंगीन लाइटों से भव्य सजावट की जाएगी। प्रेस वार्ता में विनीत जैन, पार्षद नितिन जैन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -