इसमें से तीन मृतकों का शराब के सेवन से कोई लेनादेना नहीं था। इनके परिवार वालों ने बताया कि एक की मौत कीटनाशनक के कारण हुई है। कीटनाशक छिड़काव के समय मृतक उसके संपर्क में आया था। इसके अलावा दूसरे व्यक्ति के यहां से हाई बीपी के कागजात मिले हैं। परिवार वाले भी बीपी को मौत का कारण बता रहे हैं। वहीं तीसरे मृतक को दमे की शिकायत थी। परिवार वाले दमे के अटैक की वजह से मौत होना बता रहे हैं। वहीं अन्य तीन व्यक्तियों का शराब से संबंध रहा है। जो ज्यादा शराब पीते थे। कलेक्टर का कहना है कि ये तीन आदतन शराबी थे। सीएमएचओ के अनुसार लिवर सिरोसिस बीमारी का होना एक मृतक में पाया गया है। वहीं ज्यादा शराब पीने से लिवर फेलियर का भी मामला हो सकता है।
ये भी पढ़ें-जहरीली शराब से तीन दिन में आठ लोगों की मौत, प्रशासन की मदद से अवैध कारोबार चलने का आरोप
केलक्टर का कहना है कि जहरीली शराब के केसों में एक सोर्स होता है। तभी मौतों को इस वर्ग में रखा जाता है। ये सभी मौतें अलग-अलग तारीखों में अलग अलग जगहों पर हुई हैं।इन सभी का अंतिम संस्कार भी हो चुका है। किसी भी तरह की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट नहीं है। सभी तथ्य परिवार वालों के आधार पर हैं। पूरे इलाके में जहरीली शराब ना बिके इसके लिए लंबे समय से दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़ें-अलवर की ओपन जेल से एक साल पहले फरार हुआ कैदी जयपुर से गिरफ्तार, नौ आपराधिक मामलों में था वांछित
वहीं इस पूरे मामले में मृतकों के परिवार वाले दावा कर रहे हैं कि मौते जहरीली शराब पीने से हुई हैं। मृतकों को पहले उल्टियां हुईं हैं, वे इलाज के लिए अस्पताल गए। फिर उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक सुरेश और रामकुमार के परिजनों ने खुलकर बताया कि उनके परिजनों की मौत शराब से ही हुई है। बख्तपुरा निवासी मृतक रामकुमार के पिता बालकिशन ने बताया कि उनका बेटा 27 अप्रैल को मजदूरी से लौटने के बाद शराब पीकर घर आया था। थोड़ी ही देर में उल्टियां शुरू हो गईं। फिरआंखों से दिखना बंद हो गया और मुंह से झाग निकलने के बाद उसकी मौत हो गई। ऐसा ही मामला किशनपुर में सामने आया, जहां 27 और 28 अप्रैल को चाचा-भतीजे की मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि दोनों ने शराब पी थी और कुछ घंटों बाद उल्टी, अंधापन और झाग के लक्षणों के साथ दम तोड़ दिया। फिलहाल मौत के कारणों की जांच जारी है, लेकिन स्थानीय लोग प्रशासन के दावों को नकारते हुए न्याय और सच्चाई की मांग कर रहे हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News