आबूरोड रीको पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के मामले में वांछित और 2 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था और जिलास्तरीय टॉप-10 अपराधियों की सूची में वांछित था।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल एवं माउंटआबू वृताधिकारी गोमाराम के सुपरविजन में आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भागीरथराम पुत्र रामकिशन विश्नोई, निवासी सदरी, लोहावट, जिला फलोदी को गिरफ्तार किया। आरोपी डोडा पोस्त तस्करी के एक मामले में बीते दो साल से फरार था और सिरोही जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल था। इस कार्रवाई में आबूरोड रीको थाना के एएसआई पुखराज, कांस्टेबल चौखाराम व दिनेश तथा लोहावट थाना का स्टाफ शामिल रहा।
दो साल पहले ट्रक से पकड़ा गया था 35 क्विंटल डोडा पोस्त
पुलिस के अनुसार, 26 अप्रैल 2023 को आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गुजरात की ओर जा रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली थी। जांच में ट्रक से छिपाकर ले जाए जा रहे 35 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया गया था। उस समय मौके से दिलीपदास और गोरधन रावत को गिरफ्तार किया गया था, जबकि बाद में जांच के दौरान पंकज और दयाराम को भी गिरफ्तार किया गया था।
पढ़ें: बालमुकुंद ने कोई गलती नहीं की, माफी मांगी’; अब कांग्रेस विधायक पर कार्रवाई की तैयारी; कानून मंत्री
पुलिस से बचने के लिए बदलता रहा जगह
पुलिस के अनुसार, आरोपी भागीरथराम की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे थे, लेकिन वह लगातार अपना ठिकाना बदलते हुए पुलिस को चकमा देता रहा। उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और लंबे प्रयासों के बाद पुलिस अधीक्षक सिरोही ने आरोपी का नाम जिलास्तरीय टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल कर उस पर 2 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। आबूरोड रीको पुलिस को उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की विभिन्न स्थानों पर तलाश की। आखिरकार पुलिस थाना लोहावट के सहयोग से उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network