Jaisalmer News: उदयपुर से अपहरण कर भागे बालोतरा में पकड़े गए, पुलिस की फुर्ती से बचा युवक, चार बदमाश गिरफ्तार

Must Read

उदयपुर जिले में दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण के कुछ घंटों बाद ही मामला राजस्थान के पश्चिमी जिले बालोतरा में आ पहुंचा। पुलिस की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और चप्पे-चप्पे पर निगरानी के चलते अपराधियों की यह साजिश ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। सिवाना पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को सकुशल मुक्त करवा लिया और तीन अपहरणकर्ताओं को मौके पर ही दबोच लिया। 

Trending Videos

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र से एक युवक मुकेश कुमार का चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। आरोपी युवक को बीच सड़क से जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने पहले मारपीट की, फिर युवक को बंधक बनाकर किसी अज्ञात स्थान की ओर रवाना हो गए। घटना के तुरंत बाद उदयपुर पुलिस ने केस दर्ज कर आस-पास के जिलों को अलर्ट जारी कर दिया।

सूचना पर सक्रिय हुई बालोतरा पुलिस

जैसे ही सूचना मिली कि आरोपी बालोतरा की ओर भाग रहे हैं, वैसे ही पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में जिले भर की सीमाओं को सील कर दिया गया। सिवाना, समदड़ी, बायतू, गिड़ा, बालोतरा समेत सभी थाना क्षेत्रों को सतर्क कर दिया गया। विशेष रूप से टोल नाकों, छोटे रास्तों और ग्रामीण संपर्क मार्गों पर भी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। सभी पुलिस थानों को संदिग्ध गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी दी गई और टीमों को निर्देश दिए गए कि किसी भी संदेहास्पद वाहन की सघन तलाशी की जाए। इस दौरान डेवड़ा टोल प्लाजा से सूचना मिली कि एक संदिग्ध वाहन वहां से बैरिकेड तोड़कर जबरदस्ती निकल गया है। गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी और यह सिवाना की ओर बढ़ रही थी।

ये भी पढ़ें- दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, तलवार और पत्थरों से हमला, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में तनाव

सिवाना बाईपास पर लगा जाल, फिल्मी अंदाज में पकड़े गए आरोपी

सिवाना पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए बाईपास क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी। जैसे ही संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी, पुलिस टीम ने बिना देरी किए रास्ता रोका। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने फुर्ती और सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को घेर लिया और काबू में कर लिया। गाड़ी से युवक मुकेश कुमार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसके साथ मौजूद आरोपी दुर्गेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं तीन अन्य आरोपी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने बिना वक्त गंवाए आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी की और कुछ ही घंटों के भीतर कुलदीप सिंह, प्रकाश और अमित को भी गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- दुकानों में भीषण आग से इलेक्ट्रिक उपकरण और रेडीमेड कपड़े जलकर राख, हुआ लाखों का नुकसान

वाहन से बरामद हुए हथियार, साजिश की गहराई तक पहुंचेगी जांच

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा और कुछ अन्य हथियार भी मिले हैं। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और आरोपियों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अपहरण की वजह आपसी लेनदेन या रंजिश हो सकती है, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -