बांसवाड़ा जिले में दानपुर थाना क्षेत्र के कालाभाटा गांव में लोहे के सरिए से पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को मृतका के बेटे ने रोते-रोते पूरी घटना बताई। वहीं, पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश सीमा पर भागने के लिए वाहन की बाट जोह रहे आरोपी पति को धर दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह करता था, इसी कारण उसकी जान ले ली।
पुलिस के अनुसार, 20 अप्रैल को मणिलाल पुत्र भेरिया मईड़ा निवासी सजवानिया ने दानपुर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बहन रकमा की शादी गांव कालाभाटा में सोहन पुत्र जिंगिया कटारा से कराई थी। सुबह रकमा की सास संता ने फोन कर बताया कि सोहन और रकमा के बीच झगड़ा हुआ था और मारपीट में रकमा की मौत हो गई है। इस पर मणिलाल अपने परिजनों के साथ रकमा के ससुराल पहुंचा। मौके पर रकमा जमीन पर पड़ी हुई थी। उसके सिर के पीछे, गले और ढोड़ी पर चोटों के निशान थे। रकमा के देवर वागजी ने भी बताया कि पति-पत्नी में रात को झगड़ा हुआ था और सोहन ने उसकी हत्या कर दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या की धाराओ में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर में 15.20 लाख की हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार, एक शख्स पंजाब का रहने वाला
बेटे ने बताई आंखों देखी घटना
अनुसंधान के दौरान मृतका के परिजनों और उपस्थित लोगों से घटना की जानकारी ली गई। इस दौरान मृतका रकमा और आरोपी सोहन के 11 वर्षीय बेटे ने आंखों देखी घटना बताई। रोते-रोते उसने पुलिस को बताया कि रात के समय घर के बाहर खाट पर मां, पिता और वह स्वयं सोये थे। किसी बात को लेकर पिता सोहन मां से मारपीट करने लगे और घसीटते हुए घर के अंदर ले जाने लगे। यह देख वह भी सहम गया। वह अपने काका वागजी को बुलाने गया। वापस लौटने पर देखा तो पिता सोहन ने मां की हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि सोहन अपनी पत्नी रकमा के चरित्र पर संदेह भी करता था।
यह भी पढ़ें: शहर में भीषण गर्मी से पानी संकट गहराया, रोजाना लोग मिनी सचिवालय और जलदाय विभाग पहुंच कर रहे प्रदर्शन
जंगल में छिपा आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने दानपुर थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम को मुखबिर ने बताया कि आरोपी सोहन मध्यप्रदेश सीमा पर जंगल की ओर देखा गया था। टीम ने संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद गर्मी और भोजन आदि के कारण वह अन्य भागने की फिराक में जंगल से बाहर आकर राष्ट्रीय राजमार्ग 927-ए पर वाहन की बाट जोह रहा था कि सूचना मिलने पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे दबोचा।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि पत्नी रकमा उसे बिना बताए बार-बार घर से चली जाती थी और उसकी बात भी नहीं मानती थी। इससे खफा होकर उसने लोहे के सरिए से रकमा के सिर पर वार कर हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान सोहन ने बताया कि हत्या के बाद लोहे का सरिया उसने घर में चारे में छुपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News