केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से कराए जाने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जयपुर ग्रेटर नगर निगम को स्टेट मिनिस्ट्रीयल कैटेगरी में अवॉर्ड मिलने जा रहा है। हालांकि जयपुर की ओवरऑल रैंकिंग का खुलासा 17 जुलाई को होगा।
Trending Videos
जयपुर के साथ ही छोटे शहरों की श्रेणी में राजस्थान के डूंगरपुर को भी अवॉर्ड के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार 17 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले समारोह में दिया जाएगा। गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के परिणामों में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की सूची में जयपुर नगर निगम हैरिटेज और जयपुर नगर निगम ग्रेटर को क्रमशः 171वीं और 173वीं रैंक प्राप्त हुई थी।
पढ़ें: कांग्रेस ओबीसी काउंसिल की बैठक 15 जुलाई को, राजस्थान से गहलोत-पायलट भी होंगे शामिल
वेस्ट टू एनर्जी और कंस्ट्रक्शन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट से मिला लाभ
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के दौरान नगर निगम ग्रेटर ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट और कंस्ट्रक्शन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की शुरुआत कर दी थी, जिसका सीधा लाभ इस बार के सर्वेक्षण में मिला। पूर्व नगर निगम कमिश्नर रुक्मणि रियार की मॉनिटरिंग में सर्वेक्षण की तैयारियों और कार्यों को पूरा किया गया। रियार ने शहर की मुख्य सड़कों के अलावा खुले कचरा डिपो खत्म करने, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को मजबूत करने और नाइट स्वीपिंग के माध्यम से सड़कों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network