पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान नीलम (25) के रूप में हुई है। नीलम के पति सोनू ने बताया कि गुरुवार सुबह वे अपनी बहन से मिलकर लौटे थे, कुछ देर बाद सब्जी लेने बाजार चले गए। इस दौरान नीलम घर में अकेली थी। लौटने पर मोहल्ले के लोग यह कहते मिले कि नीलम को कूलर से करंट लग गया है, वे उसके हाथ-पैर रगड़ रहे थे। इसके बाद उसे सानिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने नीलम को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: फर्जी SI बनकर रौब जमाने वाली मोना बुगालिया गिरफ्तार, पुलिस कार्रवाई में वर्दी-बैच और आईडी जब्त
पुलिस ने बताया कि नीलम की डेढ़ वर्ष पूर्व सोनू से शादी हुई थी। इससे पहले उसका तलाक हो चुका था और वह अपने पहले पति से हुए पांच वर्षीय बेटे के साथ यहां रह रही थी। वर्तमान में वह आठ महीने की गर्भवती थी। मृतका के भाई बिजेंद्र ने आरोप लगाया कि नीलम का ससुर घोटा राम उसके साथ कई बार अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ कर चुका था, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। बिजेंद्र ने यह भी बताया कि पहले उन्हें फोन पर बताया गया कि करंट लगने की घटना राजगढ़ में हुई, लेकिन बाद में लोकेशन बदलकर अलवर बताई गई।
ये भी पढ़ें: कुंभलगढ़ दुर्ग पर ताजिया निकालने को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध, केलवाड़ा कल भी बंद, जानें मामला
फिलहाल, पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि हत्या भले ही ससुर ने न की हो, लेकिन छेड़छाड़ की बात काफी हद तक सही लग रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News