शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार रात को जिला मुख्यालय पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में ब्रांडेड कंपनियों का नकली देशी बेचने की आशंका पर 212 किलो घी पकड़ा। इस दौरान एक आरोपी मौके से पकड़ा गया और दूसरा फरार हो गया।
Trending Videos
कार्रवाई के दौरान सदर थाना पुलिस और सरस कंपनी के प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे। जानकारी मिली है कि पिछले कई महीनों से यह घी बेचा जा रहा था। टीम ने देर रात कार्रवाई करते हुए दुकान को सीज कर दिया।
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर विगत दिवस चांडक कोठी के नजदीक स्थित बिग डील मार्ट पर दबिश दी गई, जहां पर सरस ब्रांड का नकली घी पकड़ा गया। कम मात्रा में होने के कारण टीम ने होलसेलर को पकड़ने का प्रयास जारी रखा और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिस पर टीम ने सोमवार को बिग डील मार्ट पर पहुंचे पुरानी आबादी निवासी दीपक शर्मा को मौके से पकड़ा।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today : भीषण लू से मिली राहत, फतेहपुर में हिल स्टेशन जैसा मौसम, 17 पर पहुंचा रात का तापमान
पूछताछ में उसने ड्रीम सिटी से घी लाने की जानकारी दी। टीम ने आरोपी को साथ लेकर चार बी, ड्रीम सिटी स्थित मोनू बुटिक पर दबिश दी। जहां से अमूल, सरस एवं एवरेडी ब्रांड का 212 किलो नकली घी बरामद किया गया। दुकान मालिक का नाम मोनू गोयल बताया गया है, जो मौके से फरार हो गया। घी के नकली होने की आशंका पर टीम ने सामान सहित दुकान को सीज कर दिया। इस दौरान एफएसओ कंवरपाल सिंह एवं हंसराज गोदारा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने जनता से अपील की है कि जहां भी अशुद्ध, मिलावटी और अवधि पार खाद्य सामग्री बेचने की आशंका हो, उसकी शिकायत अवश्य करें। इसके लिए जिला स्तरीय व्हाट्सएप नंबर 9351504313 या राज्य स्तरीय 9462819999 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज किया जा सकता है या 181 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network