राजस्थान के उदयपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां सूरत के कपड़ा व्यापारी मुकेश जोशी को 15 मई की रात कुछ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में अगवा कर लिया। व्यापारी अपनी ननद को डॉक्टर से दिखाकर लौट रहे थे, तभी सायरा क्षेत्र के पदराड़ा चौराहे पर एक काली कार ने उनकी गाड़ी को रोका और तीन लोग उतकर उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गए।
Trending Videos
इस अपहरण के पीछे 20 लाख रुपये की लेन-देन की बात सामने आई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी कुलदीप का मुकेश जोशी से रुपयों को लेकर विवाद था। पैसे की वसूली के लिए कुलदीप ने अपने चार साथियों दुर्गेश, अमित, सुरपाल और प्रकाश के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई। फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये मांगे गए, जिसमें से आधे पैसे कुलदीप को और बाकी उसके साथियों को बांटे जाने थे।
पढ़ें: अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर ट्रक-कार की भीषण भिड़ंत, हनुमानगढ़ के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सीसीटीवी फुटेज व टोल प्लाजा की मदद से बदमाशों की कार को ट्रैक किया। उदयपुर पुलिस, जालौर, पिंडवाड़ा, सुमेरपुर, रोहित सहित कई जिलों की पुलिस टीमों ने मिलकर जोधपुर तक पीछा किया। आखिरकार जोधपुर की कोबरा टीम और बालोतरा डीएसटी ने बाड़मेर के सिवाना में देवड़ा टोल से सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network