Udaipur News: आंधी-तूफान ने मचाया कहर, पूर्व सीएम मोहनलाल सुखाड़िया की प्रतिमा गिरी, सामने आई निगम लापरवाही

Must Read

उदयपुर में शुक्रवार को अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने शहर में भारी तबाही मचाई। तेज हवाओं के चलते पूर्व सीएम मोहनलाल सुखाड़िया की प्रतिमा गिर गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रतिमा के गिरने की सूचना नगर निगम को समय रहते दी गई थी लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही आयुक्त ने फोन उठाया। इससे स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा रोष है।

स्थानीय विधायक ताराचंद जैन को जब इस घटना की जानकारी दी गई, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रतिमा को सुरक्षित रूप से गैरेज में रखवाया। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय पर कार्रवाई की होती, तो प्रतिमा को गिरने से रोका जा सकता था।

ये भी पढ़ें: Sirohi:  गेहूं निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत; मशीन से पैरों का पिछला हिस्सा था बाहर

इसी बीच कुम्हारों का भट्टा स्थित माली कॉलोनी रोड पर कृषि विभाग के बाहर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। तेज हवाओं के कारण इलाके में बना पुलिस का केबिन भी धराशायी हो गया। सौभाग्यवश उस वक्त केबिन में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया। नगर निगम की ओर से गिरे पेड़ को हटाने का काम जारी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मौसम की अचानक तब्दीली से शहर के कई हिस्सों में नुकसान हुआ है और प्रशासन को अब अलर्ट मोड पर रहने की आवश्यकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज हवाओं और हल्की बारिश की चेतावनी दी है।

 

अंधड़ से गिरी पूर्व सीएम मोहनलाल सुखाड़िया की प्रतिमा– फोटो : credit

 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -