अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
अपने जोधपुर प्रवास पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सबसे पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया और पत्रकारों से भी चर्चा की। अंबेडकर जयंती के मौके पर उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिभा, संघर्ष और विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अंबेडकर के विचार मानववाद पर आधारित थे, और भाजपा ने पंचतीर्थ की स्थापना कर उनके योगदान को व्यापक पहचान दी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: मंदिर शुद्धिकरण विवाद पर बोले डोटासरा- 13 दिन बाद भी आहूजा पर कार्रवाई नहीं, चुप क्यों हैं सीएम?
वक्फ संपत्ति को नहीं छेड़ने का भरोसा
वक्फ बिल को लेकर पूछे गए सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा कि जो भूमि वक्फ के पास है, उसे सरकार नहीं छेड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वक्फ से जुड़े विवादों का निर्णय अब न्यायालय के माध्यम से किया जाएगा ताकि निष्पक्षता बनी रहे। राठौड़ ने कहा कि वक्फ की जो भी संपत्ति है उसका विधिवत रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संशोधित कानून के अनुसार अब वक्फ बोर्ड में कोई गैर मुस्लिम सदस्य नहीं होगा, लेकिन निगरानी समिति में दो गैर मुस्लिम और एक महिला सदस्य को शामिल किया जाएगा ताकि पारदर्शिता और समावेशिता बनी रहे। साथ ही यह भी बताया कि अब वक्फ का पैसा मुस्लिम समुदाय के उत्थान, शिक्षा और विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा, न कि निजी लाभ के लिए।
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं होता, तब वे निरर्थक बातें करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज ऐसे मुद्दों को उठा रही है जिनका जनता से कोई सीधा सरोकार नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राजस्थान में बिजली दरें नहीं बढ़ेंगी। वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करे। इस दौरान राठौड़ ने ज्ञानदेव आहूजा और टीकाराम जूली मामले पर भी प्रतिक्रिया दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि भाजपा में लिंग और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता है। उनका जवाब अब अनुशासन कमेटी के पास है, वह आगे की कार्रवाई करेगी।
‘वक्फ का पैसा नहीं हो रहा था गरीबों पर खर्च’
इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वक्फ का पैसा मूल रूप से गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए होता है, लेकिन पूर्व में इसका उपयोग व्यक्तिगत लाभ और राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यही वजह रही कि सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा और पारदर्शी प्रणाली लागू करने की दिशा में कदम उठाना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: वसुंधरा के गढ़ में पहुंचे सचिन पायलट, बोले- राजे झालावाड़ नहीं पूरे राजस्थान का दौरा करें
देवस्थान विभाग पर भी रखी बात
मदन राठौड़ ने देवस्थान विभाग से जुड़ा मुद्दा भी उठाया और बताया कि मंदिरों की आय सीधे सरकार के पास आती है। यही आय मंदिरों के रखरखाव और पुनरुद्धार कार्यों में खर्च की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News