समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। राणा सांगा पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर आक्रोशित करणी सेना के कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया।
Trending Videos
इसी बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बयान जारी कर कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अब बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता रद्द होनी चाहिए और समाजवादी पार्टी को उन्हें निष्कासित करना चाहिए।
पुलिस ने की थी रोकने की कोशिश
बता दें कि करणी सेना के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए आगरा (यूपी) में स्थित सांसद के घर के मुख्य द्वार तक पहुंच गए। पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कुर्सियां फेंकी और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ कर दी। झड़प में एक इंस्पेक्टर घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह हालात को संभाला। प्रशासन ने घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
पढ़ें: सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कितनी सही? इतिहासकारों ने बता दिया पूरा सच; जानें
क्या कहा था सांसद ने
दरअसल, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network