बहराणा साहब की झांकी में उमड़ी श्रद्धा वहीं, शाम छह बजे ज्योति प्रज्वलित कर बहराणा साहब की झांकी निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर निकली। डीजे पर बज रहे भजनों व शहनाई की धुन पर नृत्य करने के साथ श्रद्धालु डांडिया खेलते हुए नजर आए। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने कच्ची थेड़ी स्थित बाबा रामदेव मंदिर के निकट जोहड़ पर ज्योति जल प्रवाहित की। देर शाम सिंधी धर्मशाला में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर समाज की ओर से सहभोज भी किया गया। सचिव ने बताया कि अगले दो दिन तक बहराणा साहब की ज्योत शहनाई वादन व डांडिया कलाकारों के साथ घर-घर तक पहुंचेगी।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
‘जेखें झूलन जो मिलयो प्यार, आहे खुशहाल…ऊहो हथ मथे करे’

- Advertisement -