जिले में पिछले वर्ष 2888 किसानों को कनेक्शन जारी किए गए थे। किसानों का आरोप है कि स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता का बहाना बनाकर काम में देरी की। अब जबकि कोई चुनाव नहीं है, फिर भी कृषि कनेक्शन करने की प्रक्रिया धीमी चल रही है। निगम के अधिकारियों का तर्क है कनेक्शन के लिए आवश्यक सामग्री की मांग की तुलना में आपूर्ति कम होने से प्रक्रिया में समय लग रहा है। सूरतगढ़ क्षेत्र में 2546 किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करना है। इस कारण सूरतगढ़ सब डिवीजन के सूरतगढ़ ग्रामीण, सूरतगढ़ शहर व बीरमाना और श्रीविजयनगर व जैतसर क्षेत्र में कृषि कनेक्शन के लिए किसानों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। इस वृत में पूर्व की फर्म ने करीब 3500 किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किए थे। यह भी पढ़ें राजस्थान के किसानों के लिए एक नई योजना, भजनलाल सरकार देगी 30 हजार की सब्सिडी श्रीगंगानगर जिले का गणित बकाया कृषि कनेक्शन सामान्य वर्ग 3564 एससी वर्ग 1042 स्पेशल वर्ग 30 ड्रिप 340 कुल बकाया कृषि कनेक्शन 4976 यह भी पढ़ें 10-20 रुपए के नए नोटों की गड्डियों के लिए बैंक में लाइन, सिफारिश भी करवा रहे, जानिए क्यों कृषि कनेक्शन जारी करने में अब होगी तेजी किसानों के खेतों की भूमि अब खाली हो जाएगी। कनेक्शन के लिए जरूरी सामान की आपूर्ति भी अब नियमित रूप से हो रही है जिससे इस काम में तेजी आने की उम्मीद है। बीकानेर संभाग में अभियंताओं को कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से करने के लिए पाबंद किया गया है। केके कस्वां, मुख्य अभियंता, डिस्कॉम, बीकानेर
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
राजस्थान के हजारों किसानों को कृषि कनेक्शन का 2 साल से इंतजार, आखिर क्यों नहीं हो रहे कनेक्शन? | Thousands of farmers of Rajasthan are waiting for agricultural connection for 2 years

- Advertisement -