चोरों का यह दुहस्सास: महज 70 सैंकंड में पार किया गीजर | Patrika News

0
9
चोरों का यह दुहस्सास: महज 70 सैंकंड में पार किया गीजर | Patrika News

श्रीगंगानगर. गौशाला मार्ग पर एक दुकान के आगे बिजली के गीजर को एक युवक ने चुपके से पार कर लिया। शाम करीब साढ़े सात बजे यह वारदात हुई। हरीश इलैक्ट्रे​िक्ल्स की दुकान के आगे बिजली के उत्पाद रखे हुए थे। इसमें बिजली के गीजर भी शामिल हुए थे। तभी गौशाला मार्ग पर बीरबल चौक से सुखाडि़या सर्किल जा रहा एक ई रिक्शा आकर रुका। इसमें से एक युवक दुकान के पास पहुंचा तो चालक ई रिक्शा को यू टर्न करते हुए पास वाली दुकान पर इस तरीके से ले गया कि जैसे यह युवक चोरी की वारदात करने आएगा तो उसके साथ चला जाएगा। हुआ भी वैसे ही। पड़ौसी दुकान के संचालक नरेन्द्र सेतिया ने बताया कि दुकान के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। इस चोरी की वारदात के लिए महज सत्तर सैंकड का समय लगा। जब तक दुकानदार अपना सामान संभलता तब तक चोरी की वारदात करने वाला युवक ओझल हो चुका था। इस संबंध में जवाहरनगरथाना​धिकारी देवेन्द्र सिंह को सीसीटीवी की फुटेज भेजकर इसे वायरल कर दिया है।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here