जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग:अनिल शर्मा,अधीक्षण अभियंता: समय 9:34 बजे कार्यालय में नहीं आए। कार्मिक से पूछने पर पता चला कि साहब जयपुर गए हुए हैं और अभी आएंगे।3.जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग: मोनिंदर जीत सिंह,अधिशासी अभियंता(शहर): समय 9:35 बजे। पत्रिका टीम बाहर निकल रही थी,इस दौरान अधिशासी अभियंता 9:36 बजे आते हैं। यहां पर यू बनी रही लेटलतीफी राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम, श्रीगंगानगर: दलजीत सिंह,सहायक अभियंता: सुबह 9:39 बजे कार्यालय के बाहर मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। एक कार्मिक ने बताया कि साहब हर दिन 10 बजे आते हैं।5.जोधपुर विद्युत वितरण निगम: वीआई परिहार,अधीक्षण अभियंता: समय 9:42 बजे कार्यालय में नहीं आए। हालांकि कुछ कार्मिक कार्यालय में उपस्थित थे।6.जोधपुर विद्युत वितरण निगम: बी.के.कालड़ा,अधिशासी अभियंता (शहर): समय सुबह 9:43 बजे। कार्मिक से पूछा तो पता चला कि साहब अभी तक नहीं आए हैं,लेकिन आने वाले हैं। यू बनी रही लेटलतीफी जोधपुर विद्युत वितरण निगम: निशांत धुन्ना,अधिशासी अभियंता (ग्रामीण): समय 9:45 बजे। महिला कार्मिक से पूछा तो कहा कि साहब अभी आए नहीं हैं, लेकिन आने वाले हैं।8.जिला परिषद:मुख्य कार्यकारी अधिकारी,आईएएस गिरधर: सुबह 9:55 बजे तक कार्यालय में नहीं आए,जबकि स्थापना शाखा का बाबू धूप-बत्ती कर रहा था। कृषि विभाग:डॉ.सतीश कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक: समय 10 बजे तक कार्यालय में नहीं आए। इनके अलावा अन्य कुछ कार्मिक भी नहीं आए।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
पत्रिका टीम ने देखी सरकारी महकमों में समय की पाबंदी–देरी से आना…ऐ साहिब ये ठीक नहीं

- Advertisement -