पांच साल पहले पढ़ने श्रीगंगानगर आई थी कशिश पीड़िता के अनुसार उसकी बेटी कशिश साल 2020 से श्रीगंगानगर के बसंती चौक के पास कॉन्वेट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी और वहां पीजी में रहती थी। पढ़ाई के दौरान आरोपित युवक हितेश अरोड़ा के साथ के साथ जान-पहचान हो गई और उनके बीच दोस्ती हो गई। जिसके चलते वह दोनों एक- दूसरे से फोन पर बातचीत करते थे, जबकि आरोपित हितेश अरोड़ा उसकी बेटी कशिश को मिलने के लिए अक्सर उनके घर पर आता-जाता था। उसने बताया कि हितेश व उसकी बेटी के बीच दोस्ती के बारे में आरोपित युवक के परिवार को पूरी जानकारी थी। गोली लगने से पहले दोनों के बीच हुई थी लड़ाईमोनिका के अनुसार हररोज की तरह शनिवार को वह भी अपने कैफे पर चली गई और उसकी बेटी कशिश घर पर अकेली मौजूद थी। दोपहर को जब वह अपने कैफे से घर वापस लौटी, तो देखा कि आरोपित हितेश अरोड़ा घर के कमरे में मौजूद था और वह उसकी बेटी कशिश के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था। जिसके बाद देखते ही देखते हितेश ने अपनी पिस्टल निकाली और उसकी बेटी के सीधे माथे पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसके तुरंत बाद ही उसने अपनी किन पट्टी पर पिस्टल लगाकर खुद को भी गोली मार ली। जिसके बाद दोनों ही बच्चे खून से लथपथ कमरे में गिर पड़े थे और उसने तुरंत आसपास के लोगों को एकत्र कर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मोनिका ने बताया कि दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हो रहा था, इसके बारे में उसे भी कोई जानकारी नहीं है, चूकिं वह घटना के समय घर के दूसरे कमरे में थी।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
बसंती चौक क्षेत्र स्कूल में सहपाठी था प्रेमी जोड़ा | The lovers were classmates in Basanti Chowk area school,

- Advertisement -