लॉरेंंस बिश्नोई गैँग के सक्रिय सदस्य ने उपलब्ध कराया था विदेशी पिस्टल जिगाना

Must Read

श्रीगंगानगर. इलाके में गैंगस्टर लॉरेंसबिश्नेाई गैंग से जुड़े चारों आरोपियों को सदर पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया। एम्बुलैँस की मदद से इन चारों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया, वहां से तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि गैंगस्टर के सक्रिय सदस्य ने इन चारों को शहर के बड़े बीज व्यापारी के यहां फायरिंग करने के लिए विदेशी पिस्टल जिगाना व 14 कारतूस उपलब्ध कराए थे। यह बीज व्यापारी कॉलोनाइजर के साथ साथ एक होटल का संचालक भी है। इन अपराधियों को हथियार और रुपए उपलब्ध कराने वाले गैंग के इस सक्रिय सदस्य के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाकर दबिश कर रही है। विदित रहे कि शुक्रवार की रात को नाइयांवाली चक पांच ई छोटी में संचालित आनंद बॉयज पीजी में आपराधिक किस्म के युवकों के ठहरने की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पीजी में पनाह लिए हुए चार युवकों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गिरने से चारों युवकों के हाथ-पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। पुलिस ने रावला क्षेत्र के चक नौ पीएसडी बी निवासी दिलप्रीत सिंह उर्फ केडी, रावला के चक सात केएनडी शिवाजी स्कूल निवासी अनिल लेघा बिश्नोई, रावला क्षेत्र वार्ड नंबर 11 चक आठ पीएसडी बी निवासी विष्णु कुमार उर्फ निन्जा मेघवाल और चक चार केएलडी निवासी हीरालाल उर्फ हीरा मेघवाल को गिरफ्तार किया।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -