श्रीगंगानगर. पश्चिमी विक्षोभ के असर से जिले में कई स्थानों पर बारिश होने से मौसम में बदलाव आया है। बारिश के असर से तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट आई है, जिससे लोगों को शनिवार को एक बार फिर से गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। तेज बौछारों के साथ हुई बारिश से कई स्थानों पर पकाव को तैयार गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई। मौसम में बदलाव शुक्रवार सुबह आया। इस दिन रंग के साथ बादल भी बरसे। वहीं हनुमानगढ़ जिले के डबलीराठान सहित कई इलाकों में चने व बेर के आकार के ओले गिरे। इससे गेहूं व सरसों की पकी हुई फसल को नुकसान की आशंका है।सुबह दस बजे के आसपास आसमान में बादल छाने लगे। इसी दौरान हुई बूंदाबांदी ने रंग खेल रहे युवाओं और बच्चों के उत्साह पर ब्रेक लगा दिया। बारिश और बूंदाबांदी का दौर दिन भर चला। बादलवाही के बीच शाम चार बजे के आसपास मौसम ने एक बार फिर तेवर बदले और हवा के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। लेकिन यह तीन-चार मिनट से ज्यादा नहीं चला। शाम छह बजे के आसपास मेघ गर्जना के साथ तेज बौछारें कुछ देर के लिए आई। रात में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही।आसमान पर शनिवार सुबह भी बादल छाए हुए थे। नौ बजे के आसपास हल्की बूंदाबांदी के बाद बादल छंट गए और धूप निकल आई। उसके बाद दिन भर मौसम साफ रहा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मौसम शुष्क रहेगा और तापमान फिर से बढऩे लगेगा।
सादुलशहर में भी दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर
सादुलशहर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जिसका असर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। मौसम के बदलाव से घने काले बादलों के बीच जहां होली का गुलाल उड़ा, वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरों पर थोड़ी चिन्ता की लकीरें भी देखने को मिली। शुक्रवार को दोपहर बाद हल्की बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे, जिससे किसान भयभीत हुए। ओलों से फसल खराब होने की आशंका है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS