विद्युत पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। जिला मुख्यालय पर अंधड़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है। लू का प्रकोप दोपहर तक रहा। उसके बाद आसमान पर बादलों ने डेरा डाला तो इसका असर कम हुआ। शाम चार बजे तेज अंधड़ के साथ मौसम में बदलाव आया। इससे कहीं बारिश का दौर शुरू हुआ तो, कहीं बारिश के साथ ओले भी गिरे। ओलावृष्टि से नुकसान का समाचार नहीं मिला। यह भी पढ़ें जयपुर सहित आठ जिलों में झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट अनूपगढ़ में झमाझम बारिश के बीच ओले गिरे, वहीं सूरतगढ़ में अच्छी बारिश हुई। सूरतगढ़ तहसील के ही राजियासर, बीरमाना और सिद्धूवाला में बारिश के साथ ओले गिरे। अंधड़ से राजियासर व अनूपगढ़ क्षेत्र में कई विद्युत पोल, ट्रांसफारमर और पेड़ धराशायी हो गए। श्रीगंगानगर व इसके आसपास के इलाके में अंधड़ से जनजीवन प्रभावित हुआ। अंधड़ इतना तेज था कि शहर में लगे कई होर्डिंग क्षतिग्रस्त हो गए। अंधड़ से बाजार में भी रौनक गायब हो गई।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
राजस्थान में यहां बारिश के साथ गिरे ओले, अंधड़ से विद्युत पोल व पेड़ धराशायी | sri ganganagar weather update rain news

- Advertisement -