पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ के रेलवे स्टेशन पर 2018 में लावारिस हालत में मिले एक जने को पालीवाला के हरप्रभ आसरा आश्रम में छोड़ा गया। दूसरा व्यक्ति 2022 में रेलवे स्टेशन पर मिला। उसे भी आश्रम में छोड़ दिया गया। आश्रम में रहते हुए ये दोनों वहां के सेवादारों से घुल मिल गए। पिछले दिनों सेवादारों से बातें करते हुए इन दोनों ने अपने गांव के नाम बताए तो सेवादारों ने उस नाम के गांव गूगल पर सर्च किए। गूगल पर दोनों के गांव बांग्लादेश में होने की जानकारी मिलते ही सेवादारों के हाथ-पांव फूल गए। यह भी पढ़ें ‘संगीता बच्चों का ख्याल रखना और दूसरी शादी मत करना…’, लिखकर फ्रीज में रख दिया नोट, घर का गेट खोला तो आ रही थी भयंकर बदबू उन्होंने इसकी सूचना सूरतगढ़ सदर थाने को दी तो पुलिस दल तुरंत आश्रम पहुंच गया और दोनों को अपने साथ ले गया। पुलिस की पूछताछ में एक ने अपना नाम अमीरुल इस्लाम(40) पुत्र पीसू मोहमद, गांव मोहतपुर, जिला ठाकुर, बांग्लादेश तथा दूसरे ने अपना नाम उज्ज्वल तूहीन खान(30)पुत्र बादल खां, गांव सोनाकुर जिला पिरीसपुर बांग्लादेश बताया। उज्ज्वल 2018 से तथा अमीरुल 2022 से आश्रम में रह रहा था। संयुक्त पूछताछ केन्द्र में हुई पूछताछ में इनके मानसिक विमंदित होने की पुष्टि होने पर सूरतगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया। सदर थाने के एसआई सोहनलाल ने बताया कि दोनों की सूचना सेवादारों की ओर से मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पुलिस थाना लेकर आई। इसके बाद दोनों जनों को श्रीगंगानगर मुख्यालय पर गुप्तचर एजेंसियों के पास भेजा गया। पूछताछ के बाद वापस सूरतगढ़ लाया जाएगा। यह भी पढ़ें हिस्ट्रीशीटर को थी ऐसी ‘गंदी’ लत की 10 लाख रुपए का चढ़ गया कर्जा, भरपाई के लिए पड़ोसी के ही घर जाकर कर दिया ‘कांड’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS