दुकान खाली और पेट्रोल की बोतल सजाई पुरानी आबादी ताराचंद वाटिका के सामने लीला चौक जाने वाली रोड पर एक दुकान खाली थी, लेकिन अंदर सामान रखने के लकड़ी के खाने लगे हुए थे। इन खानों में पेट्रोल से भरी बोतलें सजी हुई थी। पत्रिका टीम ने जब पेट्रोल का दाम पूछा तो दो सौ रुपए में दो लीटर की बोतल उपलब्ध कराने की बात कही। यह भी पढ़ें राजस्थान में यहां टॉफी-चॉकलेट की तरह बिक रही भांग की गोली, दुकानदार बोला साहब… यहां भी बिक रहा पुरानी आबादी के रवि चौक के पास फोटो स्टेट की दुकान, पुरानी आबादी की टावर रोड पर एक साइकिल पंक्चर की दुकान, करणपुर रोड पर रेलवे फाटक से पहले चुंगी के पास एक साइकिल की दुकान समेत कई जगह खुलेआम पेट्रोल बिक रहा था। मिलावटी तेल! तेल की कालाबाजारी के साथ-साथ मुनाफाखोर मिलावटी तेल भी बेच रहे हैं। पेट्रोल बनाने में सॉल्वेंट, बैंजीन और थिनर का इस्तेमाल होता है। जयपुर सहित कई जगह से सॉल्वेंट आता है। इसका कलर पेट्रोल जैसा होता है, लेकिन महक अलग होती है। 30 से 40 रुपए प्रति लीटर मिलने वाले सॉल्वेंट को पेट्रोल में बदलकर बेचा जाता है। सॉल्वेंट का फैक्ट्री में मशीन क्लीनिंग से लेकर ड्राई क्लीनिंग, नेल पॉलिश रिमूवर आदि में इस्तेमाल होता है। सस्ते के चक्कर में बड़ा नुकसान! दुपहिया मिस्त्री संजीव चलाना के अनुसार, मिलावटी पेट्रोल बाइक या स्कूटी का इंजन को खराब करता है। कुछ रुपए बचाने के प्रयास में इंजन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। सीज का अधिकार, दंड का नहीं रसद विभाग ने पिछले साल भी ऐसी दुकानों पर छापेमारी की थी। पेट्रोलियम पदार्थो को सीज करने के उपरांत जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष इस्तगासा पेश करते हैं। दंड का अधिकार रसद विभाग के पास नहीं है। पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री से जुड़े लोग इसी का फायदा उठा रहे हैं। कविता सिहाग, डीएसओ यह भी पढ़ें राजस्थान का रंगीला हाईवे जहां सिर्फ चंद रुपयों में मिल जाती हैं हाईफाई युवतियां, दिन के उजाले से रात के अंधेरे तक चलता है गंदा काम सौ रुपए में एक लीटर पेट्रोल इंदिरा कॉलोनी की बाबा रामदेव मंदिर के साथ एक घर के बाहर लोग पेट्रोल लेने के लिए आए हुए थे। पत्रिका संवाददाता को दुकानदार ने चारपाई पर लेटे लेटे ही एक सौ रुपए का इशारा किया और पास पड़ी पेट्रोल की बोतल पकड़ा दी। इशारा करते ही ले आया बोतल एसएसबी रोड पर सौ फीट रोड के कॉर्नर पर दुकानदार को बाइक पर आए ग्राहक ने जब इशारा किया तो दुकानदार ने झट से काउंटर से एक बोतल निकाली। ग्राहक ने सौ रुपए का नोट थमाया और बोतल को लेकर वह बाइक तक आ गया।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS