किसानों के चक्का जाम से पहले ही मान गया पंजाब, राजस्थान की गंगनहर में बढ़ा पानी, आंदोलन स्थगित | Sanyukt Kisan Morcha postponed the Chakka Jam declared in Sri Ganganagar district

Must Read

चेतावनी अभी भी बरकरार उन्होंने बताया कि पंजाब से गंगनहर की आरडी 45 हेड पर पानी की मात्रा बढ़ाकर आज 2000 क्यूसेक कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि मंगलवार के चक्का जाम आंदोलन के दबाव का परिणाम है कि पंजाब से पानी की मात्रा बढ़ा दी गई। जीकेएस के प्रदेश महासचिव संतवीर सिंह मोहनपुरा ने कहा कि फिर भी प्रशासन, विशेष कर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के लिए चेतावनी बरकरार है। यह वीडियो भी देखें सख्त आंदोलन की कही बात उन्होंने कहा कि गत शुक्रवार को प्रशासन के साथ हुए समझौते के मुताबिक 21 मई के बाद पानी की मात्रा बढ़ाकर 2500 क्यूसेक नहीं हुई और बढ़ी हुई मात्रा फसलों की बिजाई तक बरकरार नहीं रही तो किसान आगामी कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस बार पहले से भी कहीं ज्यादा सख्त आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पंजाब क्षेत्र में गंगनहर में पानी की हो रही चोरी को भी रोकने की मांग की है। जल संसाधन विभाग के अनुसार सोमवार शाम को गंगनहर में आरबी, एमएलए, केके, ईईए, एमके, एमएल और एफ नहर में सिंचाई पानी चल रहा है। विभाग का दावा है कि किसानों को उनके शेयर के अनुसार पर्याप्त मात्रा में सिंचाई पानी उपलब्ध होगा। गंगनहर प्रोजेक्ट चेयमैन हरविंद्र सिंह गिल ने बताया एक से 20 मई तक कॉटन की पीक बुवाई का सीजन निकल चुका है,लेकिन यदि अभी भी सिंचाई पानी मिल जाता है तो लेट बुवाई की जा सकती है। यह भी पढ़ें बीसलपुर बांध से आई गुड न्यूज, सरकार इस काम के लिए खर्च करेगी 90 करोड़ रुपए

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -