राज्य सरकार ने राजस्व इकाइयों के गठन के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। हालांकि यह आदेश विशेष रूप से जिले के लिए नहीं है। लेकिन सरकार की राजस्व इकाइयों में पटवारी, पटवार मंडल, गिरदावर सर्कल, तहसील, उपखण्ड, जिला, मंडल और राज्य स्तर पर राजस्व मंडल आते हैं। यह बहुत कुछ निर्भर करेगा कि कमेटी किस प्रकार अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है। राजस्व (ग्रुप-1) विभाग द्वारा 9 अप्रैल 2025 को जारी आदेश के अनुसार, यह समिति राज्य में पहले से घोषित जिलों की व्यवहारिकता की समीक्षा करते हुए, नए जिलों, उपखंडों एवं तहसीलों के गठन अथवा पुनर्संरचना के लिए सुझाव देगी। यह भी पढ़ें मूण्डवा नगर पालिका के बाबू का कारनामा, फर्जी पट्टे जारी कर लाखों रुपए डकारे इस समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. ललित के. पंवार करेंगे, जबकि समिति में राज्य शासन सचिव, निदेशक (राजस्व मंडल) अजमेर एवं सेवानिवृत्त आर ए एस अधिकारी राजनारायण शर्मा सदस्य होंगे। छह माह में तैयार करनी है रिपोर्ट समिति को 6 माह में जिलों के पुनर्गठन विषय पर रिपोर्ट तैयार करनी है, जिसके लिए जिलाधिकारियों से राय ली जाएगी। इसी प्रक्रिया में अनूपगढ़ को जिला बनाए जाने का मुद्दा दोबारा चर्चा में आ जाएगा। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार ने अनूपगढ़ को जिला घोषित किया था, किंतु वर्तमान सरकार ने जिला निरस्त कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों में निराशा व्याप्त है। यह भी पढ़ें किसानों को राजस्थान सरकार की इस योजना में मिलते हैं 1 लाख 35000 रुपए, 30 सितंबर से पहले करें आवेदन गौर करने वाली बात यह है कि अनूपगढ़ की जनसंख्या, क्षेत्रफल, सीमावर्ती स्थिति और प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए यह जिला बनने की तमाम कसौटियों पर खरा उतरता है। वर्तमान में यहां तहसील, उपखंड, पुलिस सर्किल, नगर पालिका, न्यायालय, और अनेक सरकारी कार्यालय मौजूद हैं।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
राजस्थान के इस कस्बे को जिला बनाए जाने की संभावनाएं फिर जगी, जानिए क्यों | Rajasthan New District: possibility of making Anupgarh a district has arisen again

- Advertisement -