श्रीगंगानगर की सड़क पर उतारा पाक से जीता पेटन टैंक | Patrika News

Must Read

श्रीगंगानगर. शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले सुखाडिय़ा सर्किल भारत माता चौक पर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 युद्ध में भारतीय सेना की वीरता के प्रतीक पेटन टैंक का फाउण्डेशन अब नए लुक में नजर जाएगा। यूआइटी की ओर से स्पेशल बड़ी क्रेन किराये की मंगवाकर इस टैँक को उठाकर अहिंसा चौक के पास सड़क पर रखवाया गया है। इस टैँक के चारों ओर बांस की बल्लियां लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। न्यास के अधिकारियों की देखरेख में फाउण्डेशन से टैंक उठाने की प्रक्रिया अपनाई गई, इस पल को देखने के लिए लोग एकत्रित हो गए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इलाके में चौकसी बरती जा रही है, ऐसे में लोग इस टैंक को सड़क पर खडा देखकर वहां आ गए। करीब नौ साल पहले जिला परिषद से इस टैँक को यहां भारत माता चौक पर स्थापित किया गया था। न्यास के एक्सईएन सुरेन्द्र पूनियां ने बताया कि इस टैंक स्थल को सेल्फी प्वाइंट के लिए भी विकसित किया जा सकेगा। रात को विशेष लाइटिंग की व्यवस्था कराई जाएगी। वहां लोग भारतीय सेना की विजयी विरासत को अपने मोबाइल फोन में कैद कर सकेंगे। टैँक स्थल को नया लुक देने के लिए करीब नौ लाख रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है। वास्तु कला के विशेषज्ञों से इस टैँक स्थल का नया डिजाइन तैयार कर फाइनल किया गया है। यह टैंक स्थल अब रात को अधिक खूबसूरत दिखाई देगा।

अब तक नहीं लगी शिला पटिटकाइस टैंक को जिला प्रशासन को सौंपने के दौरान बकायदा पत्थर की शिलापट्टिका बनवाई गई थी। भारत-पाक युद्ध 1971 में पाकिस्तानी टैंक को तत्कालीन मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खां को श्रीगंगानगर शहर के लिए लेफ्टीनेन्ट जनरल टी.एन. रैना ने समर्पित किया। इसमें तिथि 10 जुलाई 1972 अंकित है। यह शिला पट्टिका जिला परिषद परिसर के कबाड़ में पड़ी है। जब इस टैंक को भारत माता चौक शिफ्ट किया गया, तब भी यह पट्टिका यहां नहीं लगाई गई।इलाके की धरोहर बना यह टैंकयह टैँक इलाके की धरोहर बन चुका है। पहले यह टैंक जिला परिषद की चारदीवारी में था लेकिन पत्रिका ने जब इस टैंक को सुखाड़िया सर्किल भारत माता चौक पर स्थापित कराने के लिए समाचार शृंखला चलाई। इस पर 7 नवम्बर 2016 को साठ टन वजनी वाले इस टैंक को तत्कालीन जिला कलक्टर पीसी किशन के आदेश पर जिला परिषद की चारदीवारी से निकालकर सुखाडिय़ा सर्किल भारत माता चौक पर स्थापित कराया गया।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -