सीजफायर के तुरंत बाद पाकिस्तान ने तोड़ा वादा, 1971 में भी युद्धविराम के बाद की थी ‘ना-पाक’ हरकत, जानें इतिहास | Pakistan Broke its Promise immediately After Ceasefire in 1971 War Ceasefire Committed an Na Pak Act know History

Must Read

ट्रैक्टरों के साइलेंसर निकाल बना दिए टैंक 1971 में युद्ध विराम के बाद हुई घटना से सीमा पर टैंक व पर्याप्त बटालियन नहीं होने से बीएसएफ की चिंता बढ़ गई। मामले में प्रशासन व पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से बैठक की। सत्यनारायण भाटी नामक युवक ने ट्रैक्टरों के साइलेंसर निकालकर चलाने की सलाह दी। इस पर आस-पास के गांवों से करीब दो दर्जन ट्रैक्टर जुटाए गए। युद्ध विराम के 10 दिन बाद 27 दिसंबर को सीमा क्षेत्र में ये ट्रैक्टर चलाए तो पाकिस्तानी सेना टैंकों की आवाज समझ भ्रमित होकर एकबारगी पीछे हट गई और भारतीय सेना को यहां पहुंचने का समय मिल गया। पैरा बटालियन ने किया था हमला 1971 का भारत-पाक युद्ध समाप्त हुए दस दिन बीत चुके थे। किसी को यह गुमान नहीं था कि युद्ध में करारी हार के बाद पाक सेना भारतीय सीमा में घुसने का दुस्साहस भी कर सकती है। 26 दिसंबर 1971 को पाक सेना भारतीय सीमा में घुसी और रेतीले धोरों से घिरे एक वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया। इस पर सेना की 4-पैरा बटालियन ने 28 दिसंबर की सुबह ४ बजे हमला बोला और दो घंटे की लड़ाई में दुश्मन को घर का रास्ता दिखा दिया। सीजफायर होने पर लोगों में खुशी का माहौल सीजफायर होने पर लोगों में खुशी का माहौल है। एलओसी पर गोलीबारी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। 1971 में युद्ध विराम के बाद नग्गी में पाकिस्तान की ओर से हुई नापाक हरकत आज भी जेहन में है। तकनीकी अधिकारी के रूप में तब मैं भी वहीं तैनात था। ऐसे में दुश्मन पर भरोसा करना मुश्किल है।एसएस सैनी (77 वर्ष), रिटायर्ड कर्नल, पंजाब यह भी पढ़ें India Pakistan Tension : राजस्थान के सीमावर्ती रक्षा क्षेत्र के 5 किमी दायरे में No Entry, नई व्यवस्था और नए दिशा निर्देश जारी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -