– एक साल से घर से था बालक दूर, बाल कल्याण समिति ने वापस घर भिजवाया
श्री गंगानगर•May 13, 2025 / 11:58 pm•surender ojha श्रीगंगानगर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से करीब एक आठ वर्षीय बालक करीब एक साल के लंबे अंतराल के बाद घर वापसी हुई। बालक बालक हमजा को चाइलड हेल्प लाइन की मदद से 27 जून 2024 को रात्रि में रेलवे स्टेशन परिसर पर लावारिस अवस्था में मिला था।इस बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाकर उसे आश्रय के लिए विवेक आश्रम भिजवाया गया था।जिस समय यह बालक मिला था उसकी आयु 8 वर्ष के करीब थी जिससे की वह अपना पूरा पता आदि जानकारी नहीं दे पाया था। बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा समय समय पर पर बालक काउंसलिंग की जाती रही जिससे कि बच्चे से जानकारी एकत्रित कर उसके परिजनों का पता लगाया गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोगेंद्र कौशिक ने बताया कि बालक की लगातार काउंसलिंग के दौरान बालक के निवास का पता लगाया गया हैं बालक से समय समय पर अलग-अलग क्षेत्र के वीडियो दिखाए गए, जिसमें उस बालक ने सहारनपुर उतर प्रदेश की एक मस्जिद को पहचान लिया। इस पर बाल कल्याण समिति ने सहारनपुर बाल कल्याण समिति से संपर्क किया गया। बालक की सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट भिजवा कर उसके परिजनों का पता लगाने के लिए संबंधित थाने की पुलिस एवं स्टेक होल्डर से आग्रह किया गया। बालक की घर वापसी के समय बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोगेंद्र कौशिक,सदस्य डॉ. रामप्रकाश शर्मा,चाइल्ड हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर त्रिलोक वर्मा,रिजर्व पुलिस लाईन से सहायक उप निरीक्षक सतीश चौहान,विवेक आश्रम के संचालक स्वामी अनंतानंद एवं साध्वी रितुबाला उपस्थित थे।संबंधित खबरेंHindi News / Sri Ganganagar / बालक का इंतजार खत्म: म स्जिद की फोटो देखकर अपने शहर को पहचाना तो मिला घर का ठिकाना
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
बालक का इंतजार खत्म: म स्जिद की फोटो देखकर अपने शहर को पहचाना तो मिला घर का ठिकाना | I recognized my city by looking at the photo of the mosque and found my home address

- Advertisement -